India News(इंडिया न्यूज), Sonali Kulkarni: फिल्म या सीरीज में इंटीमेट सीन फिल्माते समय अभिनेत्रियों और अभिनेताओं को खूब पसीना आता है। कुछ ऐसा ही हुआ सोनाली कुलकर्णी के साथ। संजय दत्त के साथ बेडरूम सीन शूट करते समय उनकी हालत खराब हो गई। सोनाली कुलकर्णी ने संजय दत्त के साथ फिल्म मिशन कश्मीर में काम किया था, जो साल 2000 में रिलीज हुई थी। फिल्म में दोनों ने पति-पत्नी का किरदार निभाया था। इस फिल्म में एक बेडरूम सीन था, जिसे शूट करने से पहले सोनाली कांपने लगी थीं। 24 साल बाद एक्ट्रेस ने इस बात का खुलासा किया है।
सिद्धार्थ कन्नन से बातचीत में सोनल ने बताया, “एक सीन था जब सबने लिखा था ‘बेडरूम सीन’। इसे नाम देने की जरूरत नहीं थी, लेकिन उस वक्त लोग इसे इसी नाम से पुकारते थे। जब मैंने अपना कॉस्ट्यूम बदला तो हेयर ड्रेसर ने अचानक मुझसे पूछा, ‘तुमने वैक्सिंग करवाई है ना?’ मैं चौंक गई, मैं घबरा गई, मैंने कहा हां हां। मैं बहुत घबरा गई थी। मैंने अपनी ट्रिप ली और मैं फोकस नहीं कर पा रही थी।”
सोनाली कुलकर्णी ने आगे बताया कि इस सीन में कुछ भी नहीं था। उन्हें सिर्फ एक्टर को गले लगाना था, लेकिन शूटिंग के दौरान वह नर्वस हो गईं। एक्ट्रेस के मुताबिक, “मैं काफी नर्वस थी, मैं अपना गाउन एडजस्ट करती, खड़ी होती, बैठती। संजय ने यह देखा और मुझे बुलाया। उन्होंने कहा, ‘नहीं, इसमें कोई किस नहीं है, सिर्फ दो डायलॉग और गले लगना है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘मैं नर्वस हूं, अब अगर तुम भी ऐसे नर्वस हो जाओगी, तो सीन नहीं होगा बेटा। इसलिए बस आराम करो। वह बहुत क्यूट है।’ मिशन कश्मीर बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी।
मिशन कश्मीर का निर्देशन विधु विनोद चोपड़ा ने किया था। इस फिल्म में ऋतिक रोशन, जैकी श्रॉफ और प्रीति जिंटा ने भी अहम भूमिका निभाई थी। यह फिल्म 2000 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी। मिशन कश्मीर की टक्कर उस साल शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्म मोहब्बतें से हुई थी। इसके बावजूद इस एक्शन थ्रिलर ने शानदार कलेक्शन किया था।
Khaqan Shahnawaz: पाकिस्तानी एक्टर खाकन शाहनवाज इन दिनों चर्चा में हैं क्योंकि उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस…
Time Traveller: सर्गेइ पोनोमैरेंको ने कीव में अधिकारियों को बताया कि वह 1932 से सीधे…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan: राजस्थान के सीकर शहर में एक दिल दहला देने वाली घटना…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: आपने मंदिर से चोरी होने की कई घटना के…
Britain Sharia Courts: ब्रिटेन में रहने वाले मुसलमानों की संख्या लगातार बढ़ रही है। 2001…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Assembly Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और…