India News (इंडिया न्यूज़), Sonnalli Seygall , दिल्ली: प्यार का पंचनामा की अभिनेत्री सोनाली सहगल ने बुधवार दोपहर मुंबई में परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में रेस्तरां मालिक और अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड आशीष एल सजनानी से शादी कर ली हैं। जिसके बाद हाल ही में, उन्होंने अपनी वेडिंग रिसेप्शन होस्ट की, जहां फिल्मी दुनिया के कई सितारे शरीक किए। जिसकी तस्वीरें अब अभिनेत्री ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। जो इस समय तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सोनाली सहगल का वेडिंग रिसेप्शन लुक देखेंं

अभिनेत्री ने मुंबई में होस्ट की वेडिंग रिसेप्शन

दरअसल बता दें, सोनाली सहगल ने गुरुद्वारा में आनंद-कारज रीति-रिवाज से शादी करने के बाद 8 जून 2023 को मुंबई के Gallops रेस्तरां में वेडिंग रिसेप्शन होस्ट किया। जहां नई-नवेली दुल्हन सोनाली ने अपने दोनों डॉगीज के साथ पहुंच सिल्वर कलर के लहंगे के साथ मांग में सिंदूर, पिंक चूड़ा और हीरो के हार साथ इयररिंग्स से अपना लुक कंप्लिट कर लाइमलाइट चुरा ली। तो वही दूसरी तरफ सोनाली के पति आशीष ने ब्लैक सूट के साथ व्हाइट पायजामा कैरी किए हुए थे। बता दें, कपल एक-दूसरे के साथ बहुत खूबसूरत लग रहा थे। साथ ही दोनों ने पैपराजी को ढेर सारे पोज दिए। जिसे देख सोशल मीडिया यूजर्स ‘मेड फॉर ईच-अदर’ कह रहे है।

वेडिंग रिसेप्शन में कौन हुआ शामिल?

एक्ट्रेस सोनाली और आशीष की वेडिंग रिसेप्शन पार्टी में राजकुमार राव, पत्रलेखा, दिव्या अग्रवाल, उनके मंगेतर अपूर्व पडगांवकर, सुमोना चक्रवर्ती, लक्ष्मी राय, शमा सिकंदर और उनके पति, सनी सिंह, करण वी ग्रोवर और उनकी पत्नी समेत ग्लैमर वर्ल्ड से जुड़े कई सितारे शामिल हो पार्टी में चार-चांद लगाए।

यह भी पढ़ें: भारतीय बॉक्स ऑफिस पर इस तारीख से शुरू हो रहा है ‘आदिपुरुष’ का एडवांस बुकिंग