India News (इंडिया न्यूज़), Sonam Kapoor and Anand Ahuja Photos: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) हिंदी सिनेमा की सबसे चर्चित अभिनेत्रियों में से एक हैं। बता दें कि वो किसी न किसी वजह से लाइमलाइट में छाई रहती हैं। हाल ही में सोनम ने पति की तारीफों के पुल बांधे और उन्हें परफेक्ट जेंटलमैन बताया है। कपल की रोमांटिक फोटोज भी सामने आई हैं।
पति के साथ रोमांटिक हुईं सोनम कपूर
आपको बता दें कि एक्ट्रेस सोनम कपूर ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर पति आनंद आहूजा (Anand Ahuja) के साथ रोमांटिक फोटोज शेयर की है। पहली फोटो में सोनम और आनंद एक-दूसरे को किस करते हुए पोज दे रहें हैं। दूसरी फोटो में कपल ने कैमरे की ओर देखकर फोटो खिंचवाई। एक फोटो में सोनम ने अपने पति के कंधे पर सिर रखकर सुकून से पोज दिया।
सोनम कपूर ने लुटाया पति पर प्यार
बाकी की फोटोज में सोनम ने सीढ़ियों पर खड़े होकर अलग-अलग अंदाज में अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरा। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सोनम कपूर ने अपने पति आनंद पर जमकर प्यार लुटाया है। उन्होंने आनंद को डैपर कहने के साथ-साथ परफेक्ट जेंटलमैन कहा है। सोनम कपूर ने इन फोटोज को शेयर करने के साथ कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “सबसे शानदार डेट। मैंने एक परफेक्ट जेंटलमैन से शादी की है।”
पति के साथ लंदन में रहती हैं सोनम
सोनम कपूर ने साल 2018 में बिजनेसमैन आनंद आहूजा के साथ सात फेरे लिए थे। शादी के बाद सोनम अपने पति के साथ लंदन में शिफ्ट हो गई हैं। हालांकि, काम के चलते या फैमिली से मिलने वो मुंबई आती रहती हैं। सोनम और आनंद पिछले साल एक बेटे के माता-पिता बने थे। उनके लाडले का नाम वायु है।
सोनम कपूर का वर्कफ्रंट
सोनम कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो आखिरी बार सोनम कपूर को 2023 में आई ‘ब्लाइंड’ (Blind) में देखा गया था। यह फिल्म थिएटर्स की बजाय ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म में सोनम ने एक अंधी पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभाई। इसमें पूरब कोहली और विनय पाठक जैसे कलाकार अहम भूमिका में थे।
Read Also:
- Shah Rukh Khan के हाथ लगी एक बड़ी फिल्म, इस फेमस डायरेक्टर संग करेंगे काम । Shah Rukh Khan got a big film, will work with this famous director (indianews.in)
- निक जोनस संग खुल्लम-खुल्ला रोमांस करती नजर आईं Priyanka Chopra, न्यू ईयर वेकेशन पर मोनोकोनी पहने दिखी एक्ट्रेस । Priyanka Chopra was seen romancing openly with Nick Jonas, the actress appeared in a bold look on New Year vacation (indianews.in)
- Kangana Ranaut: बिलकिस बानो केस पर फिल्म बनाएंगी कंगना रनौत, इस वजह से ओटीटी प्लेटफॉर्म ने कर दिया इंकार । Kangana Ranaut: Kangana Ranaut will make a film on Bilkis Bano case, due to this, the OTT platform refused (indianews.in)