India News (इंडिया न्यूज), Soni Razdan Birthday: आज आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान का जन्मदिन हैं। दिग्गज अभिनेत्री सोनी राजदान आज अपना 67वां जन्मदिन मना रही हैं। सोनी राजदान का जन्म ब्रिटेन के बर्मिंघम में आज के ही दिन यानी 25 अक्टूबर साल 1956 को हुआ था। सोनी फिल्मी लाइफ से ज्यादा महेश भट्ट के साथ अपनी लवलाइफ को लेकर चर्चा में बनी रही, उन्होंने अपने पति महेश भट्ट से एक शर्त के बाद ही शादी की, तो चलिए आज जन्मदिन पर जानते हैं इनसे जुड़ी कुछ खास बातों के बारे में…
सोनी राजदान ने क्या रखा था शर्त?
सोनी का दिल महेश भट्ट पर आ गया था और महेश भट्ट भी सोनी से दिल से प्यार किया करते थे। दोनों एक दूसरे के साथ काफी सारा समय भी गुजारते थे। इसके कुछ समय के बाद दोनों ने एक दूसरे से साथ शादी करने का फैसला कर लिया, लेकिन सोनी ने शादी के लिए महेश भट्ट के सामने एक शर्त को रखी थी कि अगर वो इस्लाम कुबूल करेंगे तो ही वह उनसे विवाह करेंगी। इसके बाद सोनी राजदान के प्यार में चूर महेश भट्ट ने अपनी प्रेमिका की बात को खुशी के साथ ही मान लिये और इसके बाद 20 अप्रैल 1986 को दोनों ने एक दूसरे के साथ सादी रचा ली थी।
इन फिल्मों में कर चुकी हैं काम
बता दें कि सोनी फिल्म ‘पेज 3’, ‘सड़क’ और ’36 चौरंगी लेन’ जैसी कई फिल्मों में काम कर चुकी है। उन्होंने बतौर एक्ट्रेस अपने करियर की शुरुआत एक इंग्लिश थियेटर से की थी। वे कुछ टीवी शोज में भी कार्य कर चुकी हैं। इसके साथ ही वह दूरदर्शन के पॉपुलर शो ‘बुनियाद’ में नजर दिखी थीं, जिसमें उन्होंने सुलोचना का रोल अदा किया था।
ये भी पढ़े-
- Israel–Hamas war: पीएम मोदी ने जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला से की बात, इस मुद्दे पर हुई चर्चा
- Israel Hamas War: भारतीय मूल के डॉक्टर को इजरायल का समर्थन करना पड़ा भारी, मिली ये बड़ी सजा