India News (इंडिया न्यूज़), Sonu Sood Deepfake Video: पिछले कुछ समय में एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) से लेकर काजोल (Kajol) तक कई सितारें डीप फेक का शिकार हुए। इन सितारों में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) भी रहे। अब एक और नया मामला सामने आया है, जोकि बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) से जुड़ा है। बता दें कि उनके डीप फेक वीडियो के जरिए एक परिवार से पैसे ऐंठने की कोशिश हुई है।
आपको बता दें कि एक्टर सोनू सूद ने सोशल मीडिया एक्स (ट्विटर) पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वीडियो कॉल पर बात करते हुए एक परिवार को मदद करने का झांसा दिया जा रहा है। सोनू सूद ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लोगों को सतर्क रहने को कहा है। सोनू सूद ने इस वीडियो को शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा, “मेरी फिल्म फतेह डीप फेक और फर्जी लोग ऐप्स से जुड़ी असली कहानी पर बेस्ड है। ये एक नई घटना है, जहां किसी ने खुद को सोनू सूद बताकर वीडियो कॉल के जरिए एक अनजान परिवार से पैसे ऐंठने की कोशिश की। कई बेगुनाह लोग इस जाल में फंस जाते हैं। मैं सभी से अनुरोध करती हूं कि अगर आपको ऐसी फोन कॉल आए तो सावधान आएं।”
इस वीडियो में सोनू सूद जैसा जो डीप फेक शख्स दिख रहा है, वो एक परिवार से वीडियो कॉल से बात करते हुए कह रहा है कि बिजी होने के कारण वो उनकी मदद नहीं कर पाया। उस परिवार ने कर्ज लेकर जो अपना इलाज करवाया वो उस कर्ज को उतारना चाहता है और मदद करना चाहता है। सोनू सूद ने इस वीडियो को शेयर करते हुए बताया कि इस झांसे में ना आएं और सावधान रहे। इस तरह पैसे ऐंठने की कोशिश हो रही है।
Read Also:
India News(इंडिया न्यूज) UP News: गोरखपुर से मारपीट का मामला सामने आया है। यहां जिले…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Pollution News: सुप्रीम कोर्ट ने राजधानी दिल्ली में प्रदूषण के हालात और…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Politics: बिहार की राजनीति में सोमवार को तब हलचल मच…
ये मामला जामा मस्जिद के सर्वे के बाद से वहां पर हिंसा शुरू हुई है।…
India News (इंडिया न्यूज़),UP: यूपी के संभल में धार्मिक स्थल पर हुई हिंसा के मामले में…
IPL Mega Auction 2025: आईपीएल ऑक्शन के सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत बने। भारत के…