India News (इंडिया न्यूज़), Sonu Sood , दिल्ली: अभिनेता सोनू सूद ने बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्मों में काम कर अपना खूब नाम कमाया है। सोनू सूद सिर्फ फिल्मों में ही नहीं बल्कि असल जिंदगी में भी हीरो हैं। क्योंकि अभिनेता ने कोरोना काल में बहुत से जरूरतमंदों की मदद की है। लोगों को उनके घरों तक पहुंचाने से लेकर इलाज कराने, ऑक्सीजन पहुंचाने और राशन बांटने तक सभी चीजों में खूब आगे रहे हैं। जिसके बाद लोगों ने अभिनेता को रियल हीरो मान लिया। अभी भी सोनू सूद लोगों की मदद करने के लिए आगे आ जाते हैं। लेकिन हाल ही में, बॉलीवुड एक्टर सून सूद इन दिनों ट्विटर पर एक ट्विट कर लाइमेलाइट में बने हुए है।

फिल्म फ्लॉप हुईं तो कनाडा की नागरिकता लेंगे?

दरअसल बिते दिनों सोनू सूद ने अपने ट्विटर पर फैंस से बातचीत करने के लिए ASK सोनू सेशन रखे थे। जिसमें अभिनेता अपने फैंस द्वारा पूछे गए कई सवालों के जवाब दे रहे थे । तभी सेशन के दौरान एक ट्विटर यूजर ने ट्वीट कर सोनू सूद से सवाल पूछते हुए लिखा, “सर भगवान ना करे कि अगर भविष्य में आपकी फिल्म फ्लॉप हुई तो क्या आप कनाडा की नागकरिकता लोगे?” फैंस द्वारा पूछे गए इस सवाल का जवाब देते हुए अभिनेता ने ट्वीट कर लिखा, “जिंदगी फिल्मों से बहुत ऊपर है मेरे दोस्त। हिन्दुस्तान से बेहतर कोई नहीं।” फैंस के सवाल पर सोनू सूद का इस तरह जवाब दे फैंस का दिल जीत लिया है।

क्या है आस्क मी सेशन ?

बता दें, बीते दिनों बॉलीवुड किंग खान अपनी फिल्म पठान के प्रमोशन करने के लिए  सोशल मीडिया का सहारा ले रहे थे, इसी सिलसिले में शाहरुख ने  पठान के प्रमोशन के लिए ट्विटर पर #AskSrk सेशन करना शुरु किए थे। और इस सेशन में शाहरुख अपने फैंस द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब देते हैं। जिसके बाद से अब ट्विटर पर अनेक सितारे अपनी फिल्मी का प्रमोशन आस्क मी सेशन आयोजित कर रहे है। जिसमें सोनू सूद, अजय देवगन जैसे दिग्गज सितारे भी शामिल है।

यह भी पढ़ें:  फैन ने KKR के प्लेयर रिंकू सिंह को बुलाया बच्चा, शाहरुख ने दिया जवाब, कहा- रिंकू बाप है, बच्चा नहीं