India News (इंडिया न्यूज़), Sonu Sood on Blue Tick: इन दिनों ट्वीटर अपने ब्लू टिक को लेकर खूब चर्चा में बना हुआ है। बॉलीवुड की तमाम हस्तियों के वेरिफाइड अकाउंट्स Twitter ने ब्लू चेकमार्क हटा दिए हैं। जिनमें अमिताभ बच्चन, सलमान खान, शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा जैसे स्टार्स शामिल हैं। हालांकि बिग बी को अब ब्लू टिक वापस मिल गया है। ट्वीटर के इस एक्शन पर तमाम हस्तियों ने ट्वीट किया है। जिसके बाद अब एक्टर सोनू सूद ने भी इसे लेकर एक ट्वीट किया है। जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
सोनू सूद ने ब्लू टिक को लेकर किया ट्वीट
सोनू सूद ने आज सुबह एक ट्वीट कर लिखा, ”भाई साहब को कौन समझाए ब्लू टिक खरीदना नहीं, कमाना पड़ता है।” सोशल मीडिया यूजर्स उनके इस ट्वीट की जमकर तारीफ कर रहे हैं। अपने इस ट्वीट में सोनू सूद ने किसी का नाम नहीं लिया है। मगर इशारों-इशारों में ट्वीटर के ब्लू टिक को लेकर हाथ-पैर जोड़ रहे सेलेब्स पर निशाना साधा है।
अमिताभ बच्चन ने मजाकिया अंदाज में किया ट्वीट
बता दें कि Twitter से ब्लू टिक हट जाने के बाद कई बॉलीवुड कई सेलेब्स ने ट्वीट किया। जिसमें मेगास्टार अमिताभ बच्चन भी शामिल थे। अमिताभ बच्चन ने मजाकिया अंदाज में ट्वीट कर लिखा, ”ऐ ट्विटर भइया! सुन रहे हैं? अब तो पैसा भी भर दिए हैं हम.. तो उ जो नील कमल होत है ना हमार नाम के आगे उ तो वापस लगाय दें भैया। ताकि लोग जान जाएं कि हम ही हैं। अमिताभ बच्चन। हाथ तो जोड़ लिए रहे हम अबका गोड़वा जोड़ी पड़ी का।”
Also Read: कलेक्ट्रेट के बाहर किन्नरों ने साड़ी बांधकर किया प्रदर्शन, कराहल टीआई पर 50 हजार की घूस का आरोप