India News (इंडिया न्यूज़), Sooraj Pancholi First Reaction, मुंबई: बॉलीवुड में ‘निशब्द’, ‘गजनी’, ‘हाउसफुल’ जैसी फिल्मों में काम करने वाली दिवंगत एक्ट्रेस जिया खान (Jiah Khan) सुसाइड मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने अपना आखिरी फैसला सुना दिया है। इस फैसले को सुनाते हुए एक्टर सूरज पंचोली (Sooraj Pancholi) को सभी आरोपों से बरी कर दिया गया है। बता दें कि जिया खान ने 3 जून 2013 में आत्महत्या कर अपनी जान दे दी थी। इस घटना से फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा था। जिया खान के सुसाइड मामले में एक्ट्रेस की मां रबिया खान ने सूरज पंचोली पर गंभीर आरोप लगाए थे।
रबिया ने सूरज को उनकी बेटी का शारीरिक और मानसिक शोषण करने के साथ ही आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप भी लगाया था, जिसके बाद सूरज को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन अब 10 साल से लंबित चल रहे इस मामले में आखिरकार सूरज पंचोली को बरी कर दिया गया है। अब सभी आरोपों से मुक्त होने के बाद सूरज पंचोली का पहला रिएक्शन सामने आया है।
सूरज पंचोली ने शेयर किया पोस्ट
आपको बता दें कि एक्टर सूरज पंचोली ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होने लिखा, “सच्चाई की हमेशा जीत होती है।” सूरज पंचोली के इस पोस्ट पर लोग खूब कमेंट कर रहें हैं और अपने रिएक्शन दे रहें हैं। जहां कुछ लोग सूरज पंचोली के बरी होने पर अपनी खुशी जाहिर कर रहें हैं तो वहीं कुछ लोग एक्टर को खरी-खोटी सुना रहें हैं।
सूरज पंचोली ने कही ये बात
सूरज पंचोली ने कहा, “इस फैसले ने 10 साल का लंबा समय लिया है, जो मेरे लिए दर्दनाक रहा। ठीक से सो नहीं पाया, लेकिन आज मैंने न केवल ये केस जीता है बल्कि मैंने अपनी गरिमा और आत्मविश्वास को भी वापस पा लिया है। इस तरह के जघन्य आरोपों के साथ दुनिया का सामना करने के लिए बहुत हिम्मत चाहिए थी। मैं उम्मीद और ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि इतनी कम उम्र में जो कुछ मैंने झेला है, मुझे नहीं पता कि मुझे मेरे जीवन के ये 10 साल कौन लौटाएगा? हालांकि, मुझे खुशी है कि आखिरकार यह ना सिर्फ मेरे लिए बल्कि मेरे परिवार के लिए भी खत्म हो गया है। इस दुनिया में शांति से बढ़कर कुछ भी नहीं है।”