India News (इंडिया न्यूज़), Sooraj Pancholi Visit Siddhivinayak Temple, मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस जिया खान (Jiah Khan) सुसाइड केस को लेकर शुक्रवार को सीबीआई (CBI) की स्पेशल अदालत ने फैसला सुनाया था। बता दें कि कोर्ट ने इस मामले में आरोपी माने जा रहे बॉलीवुड के मशहूर एक्टर और जिया के बॉयफ्रेंड सूरज पंचोली (Sooraj Pancholi) के फेवर में वर्डिक्ट सुनाया और उन्हें बरी कर दिया गया। अब इसी बीच सूरज पंचोली का एक लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें वो मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन करने पहुंचे हैं।
बप्पा का आशीर्वाद लेने पहुंचे सूरज पंचोली
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में सूरज पंचोली मंदिर में पूजा-अर्चना करते नज़र आ रहें हैं। जिया खान के आत्महत्या केस से बरी होने के बाद आज शाम, 29 अप्रैल को सूरज पंचोली ने मुम्बई में सिद्धिविनायक मंदिर में जाकर गणपति बप्पा का आशीर्वाद लिया। इसके साथ ही सूरज ने 10 साल बाद मामले से मिले छुटकारे के लिए उनका शुक्रिया अदा किया।
10 साल बाद सूरज के लिए खुशियों की सौगात
जिया खान की सुसाइड के बाद से सूरज पंचोली का नाम काफी उछला। कई बार सूरज को कोर्ट और पुलिस स्टेशन के चक्कर भी काटने पड़े। लेकिन शुक्रवार का दिन सूरज के लिए खुशियों की सौगात लेकर आया, क्योंकि जिस केस की वजह से सूरज बीते 10 साल से परेशान चल रहे थे, उससे आखिरकार सूरज को निजात मिली है।
बरी होने के बाद सूरज ने कही ये बात
वहीं, जिया खान सुसाइड केस में बरी होने के बाद सूरज पंचोली ने पहला रिएक्शन ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया था। अपनी इंस्टा स्टोरी में सूरज ने लिखा था, “जीत हमेशा सच्चाई की होती है।” इसके बाद जिया खान सुसाइड केस के चलते सूरज ने बीते 10 सालों में क्या कुछ झेला है, उसकी भी जानकारी लोगों से शेयर की थी।