India News(इंडिया न्यूज),  Pushpa 2: द रूल वास्तव में साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म है। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार फैंस और दर्शक इसके टीजर के जरिए पुष्पा राज का जलवा देख पाएंगे। पुष्पा 2 के मेकर्स ने आखिरकार अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2: द रूल का टीज़र साझा कर दिया है। यह ध्यान रखना जरुरी है कि पैन इंडिया स्टार आज 42 वर्ष के हो गए, और इस अवसर पर, मेकर्स ने अब मोस्ट अवेटेड फिल्म पुष्पा 2 का टीज़र साझा किया है जिसमें फहद फासिल और रश्मिका मंदाना भी हैं।

Chaitra Navratri 2024: नवरात्रि के दौरान खास कपड़ों में दिखेंगे रामलला, देखें पहली झलक

देश भर में साउथ फिल्मों के फैन्स और पुष्पा के क्रेज को देखते हुए आज इंडिया न्यूज ने अपने प्राइम शो आकंड़े हमारे फैसले आपके में सर्वे कराया। जिसमें कुछ सवाल पूछे गए। जिसके जबाव कुछ इस प्रकार है।

1 आप ने साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फ़िल्म पुष्पा कहां देखी ?

  • मल्टी प्लेक्स हॉल- 9%
  • सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर-15%
  • टीवी-42%
  • OTT-19%
  • फ़िल्म नहीं देखी-10%
  • कह नहीं सकते-5%

2 क्या आप अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा-2 का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं ?

  • हाँ-59%
  • नहीं-29%
  • कह नहीं सकते-12%

3 आपको साउथ के सुपर स्टार अल्लू अर्जुन क्यों पसंद हैं ?

  • अभिनय-19%
  • सिंगिंग-डांसिंग-6%
  • एक्शन-स्टंट-38%
  • डायलॉग डिलीवरी-11%
  • कॉमेडी-15%
  • कह नहीं सकते-11%

4 क्या फ़िल्म पुष्पा -2 कमाई में अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी ?

  • हाँ-50%
  • नहीं-34%
  • कह नहीं सकते-16%

5 साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री का सबसे बड़ा सुपरस्टार कौन है ?

  • थलापति विजय-8%
  • अल्लू अर्जुन-23%
  • रजनीकांत-37%
  • कमल हासन-7%
  • कोई अन्य-15%
  • कह नहीं सकते-10%