India News (इंडिया न्यूज़), Arjun’s Special Appeal To Fans आज पूरे विश्व में ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ को मनाया जा रहा हैं और इस दिन के खास मौके पर बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड तक के सभी स्टार्स देश में जागरूकता बढ़ाने के लिए कई तरह की पोस्ट करते हुए नज़र आ रहे हैं। सुबह से कई स्टार्स की पोस्ट देखी जा चुकी हैं। इस लिस्ट में बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट, मलाइका अरोड़ा, अनन्य पांडेय तक शामिल हैं इनके बाद इस लिस्ट में शामिल हुई साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने भी अपने फैंस से एक पोस्ट के ज़रिये खास अपील की।
इस लिस्ट में नेशनल अवॉर्ड-विनिंग स्टार अल्लू अर्जुन ने अपने फैंस से पृथ्वी को साफ रखने में अपना योगदान देने की स्पेशल रिक्वेस्ट की। आज यानि बुधवार को एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में पृथ्वी की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “आइए हम सब मिलकर अपने घर (पृथ्वी) को एक बेहतर जगह बनाएं” इस पोस्ट को देखने के बाद उनके फैंस के कमैंट्स की तो मानो जैसे बाढ़ ही आ गई।
अर्थ सेफ्टी को लेकर काफी सीरियस हैं अल्लू
अर्जुन की इस पोस्ट को देखने के बाद तो ये साफ़ हो गया कि वह कितने बड़े नेचर लवर हैं साथ ही अपनी पृथ्वी को सुरक्षित रखने के लिए कितने सीरियस भी हैं। वह हमेशा इस बात का खास ध्यान रखते हैं कि फिल्म की शूटिंग से पर्यावरण को कोई नुकसान न हो। इतना ही नहीं बल्कि वह तेलंगाना वन विभाग के ब्रांड एंबेसडर भी हैं, जो राज्य की जैव विविधता को बढ़ावा देने और उसकी रक्षा करने का काम करते है तो उनका तो इस खास दिन में खास योगदान होना ही था।