India News (इंडिया न्यूज़), Naseeruddin Shah, दिल्ली: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर नसीरुद्दीन शाह उस वक्त नाराज हो गए जब दिल्ली एयरपोर्ट पर लोगों ने उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश की। इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में नसीरुद्दीन कुछ लोगों को डांटते हुए जाते हुए नजर आ रहे हैं।
ये भी पढ़े-WPL 2024 में ‘नारी शक्ति’ पर ये क्या बोल गए Shah Rukh Khan, वीडियो वायरल
यात्रा के लिए नसीरुद्दीन ने भूरे रंग की शर्ट, डेनिम पहनी थी और गले में स्वेटर लपेटा था। उन्होंने भूरे रंग के जूते, टोपी भी पहनी थी और चेहरे पर मास्क लगाया हुआ था। हालांकि साफ सुनाई नहीं दे रहा था, लेकिन नसीरुद्दीन ने लोगों से कहा, “मूड खराब कर दिया आप लोगों ने। समझते नहीं हैं आप लोग एक दफा बात की जाए।” कैमरे के पीछे मौजूद लोग, प्रतीत होता है कि फैंस और पापराज़ी हैं, उन्हें यह आश्वासन देते हुए सुने गए कि भविष्य में ऐसा नहीं दोहराया जाएगा। हालाँकि, नसीरुद्दीन अभी भी परेशान दिख रहे थे और दिल्ली एयरपोर्ट से बाहर निकलते समय वह हड़बड़ाहट में चल रहे थे। उन्हें एक किताब भी ले जाते हुए देखा गया था।
ये भी पढ़े-Sridevi Death Anniversary: ख़ुशी कपूर को आई मां की याद, इमोशनल होकर शेयर की बचपन की तस्वीर
वायरल हो रहे वीडियो पर रिएक्ट करते हुए एक व्यक्ति ने कहा, “उसके साथ एक इंसान की तरह व्यवहार करने की जरूरत है, आप लोग उस बेचारे को परेशान कर रहे हैं, उसे रहने दीजिए।” दुसरे ने लिखा, “वे भी इंसान हैं…उन्हें भी आराम की जगह चाहिए।” एक इंस्टाग्राम यूजर ने कमेंट किया, “सिर्फ इसलिए कि वे सार्वजनिक शख्सियत हैं, सेलेब्स को कहीं भी परेशान करना उचित नहीं है। अगर वे सेल्फी को लेकर सहज नहीं हैं, तो इसका सम्मान करने की जरूरत है।”
फैंस नसीरुद्दीन को फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की फिल्म प्रोडक्शन उल जलूल इश्क में देखेंगे। इसमें विजय वर्मा, फातिमा सना शेख और शारिब हाशमी भी हैं। इसको विभु पुरी डायरेक्ट करेंगे। इसके साथ ही बता दें की नसीरुद्दीन के पास इमरान हाशमी, मौनी रॉय, महिमा मकवाना, राजीव खंडेलवाल, विजय राज और श्रिया सरन के साथ शोटाइम नामक वेब सीरीज भी है। यह डिज़्नी+हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा। करण जौहर, अपूर्व मेहता, सोमेन मिश्रा और मिहिर देसाई शो के कार्यकारी निर्माता के रूप में काम कर रहे हैं।
Today Rashifal of 04 January 2025: इस 1 राशि को मिलेगा उसका खोया प्यार तो…
Social Media Use for Children: अब 18 साल से कम उम्र के बच्चों को सोशल…
India Pakistan Ties: एक दिन पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने भारत के…
India News (इंडिया न्यूज),Lucknow School News: लखनऊ के सभी स्कूल कक्षा 1-8 तक ले लिए 11…
India News (इंडिया न्यूज)Himachal News: हिमाचल से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां …
India News (इंडिया न्यूज)Delhi crime: ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा थाना क्षेत्र में छात्र की हत्या…