India News (इंडिया न्यूज़), Khushi Kapoor Debut, दिल्ली: श्रीदेवी और बोनी कपूर की छोटी बेटी खुशी कपूर भी जल्द फिल्मी दुनिया में एंट्री लेने वाली है। वह फिल्म ‘द आर्चीज़’ से फिल्मी दुनिया में डेब्यू कर रही है। इसके साथ ही बता दे कि बोनी कपूर ने अपनी छोटी बेटी खुशी कपूर की फिल्मी करियर को लेकर खुलासा भी किए हैं। उनका कहना है कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि खुशी कपूर भी इस बारे में सोच रही हैं।
खुशी के एक्टिंग प्लान पर हुआ खुलासा
एक इंटरव्यू के दौरान बोनी कपूर ने बताया कि जब उनकी पत्नी श्रीदेवी का निधन हुआ था। तब खुशी महज 16 साल की थी। उन्होंने आगे बात को बढ़ाते हुए कहा उस वक्त दोनों को खुशी को लेकर बहुत ज्यादा उम्मीद नहीं थी। काफी लोग सोचते थे कि खुशी भी एक्ट्रेस बनना चाहती है लेकिन हमने कभी ऐसा नहीं सोचा बतौर पैलेंस हम बस यह सुनिश्चित करने में बिजी थे कि वह अच्छी तरह से पढ़ाई करें और स्कूल कंप्लीट करें।
यह स्टार कैट करने वाले हैं फिल्म में डेब्यू
बता दे की खुशी कपूर द आर्चीज़ से डेब्यू कर रही हैं और यह फिल्म उनके लिए काफी स्पेशल भी है क्योंकि इसमें शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान भी अपने करियर की शुरुआत करने वाली है। इसके साथ ही अमिताभ बच्चन की नाती अगस्त्य नंदा भी इस फिल्म में नजर आएंगी, फिल्म कि डायरेक्टर जोया अख्तर है। जो इस मूवी को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम करने वाली है।
ये भी पढ़े: आईफा अवॉर्ड्स की हुई शुरुआत, सामना आया सितारों का पहला लुक