India News (इंडिया न्यूज़), Mahesh Babu Film Guntur Kaaram Lathi Charge Cop Injured: साउथ सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘गुंटूर कारम’ (Guntur Kaaram) को लेकर खबरों में बने हुए हैं। महेश बाबू के फैंस को उनकी अपकमिंग फिल्म ‘गुंटूर कारम’ का बेसब्री से इंतजार है। मूवी कुछ ही दिनों में रिलीज होने वाली है। अब एक्टर ने फिल्म का प्रमोशन तेज कर दिया है। महेश बाबू ने गुंटूर में इस मूवी को प्रमोट किया। लेकिन यहां कुछ ऐसा हुआ, जिससे हाय तौबा मच गई। इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

प्री-रिलीज इवेंट में मची भगदड़

आपको बता दें कि एक्टर महेश बाबू की आने वाली फिल्म के ‘गुंटूर कारम’ का गुंटूर में प्री-रिलीज इवेंट का आयोजन किया गया था। इस दौरान भारी संख्या में भीड़ मौजूद थी। न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें प्री-रिलीज इवेंट के दौरान भगदड़ मचती दिख रही है। यहां माहौल इतना खराब हो गया कि लाठी चार्ज तक की नौबत आ गई। इस भागम-भाग में पुलिस तक को चोट लग गई है।

पुलिस ने किया लाठी चार्ज

दरअसल, महेश बाबू को देखने के लिए भारी संख्या में भीड़ मौजूद रही। देखते ही देखते वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। भागम-भाग में बैरिकेड्स तोड़ दिए गए। भीड़ को कंट्रोलर करने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ गया। इस भाग-दौड़ में एक पुलिस वाले को चोट लग गई। सोशल मीडिया पर प्री-रिलीज इवेंट का ये वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है। इस फिल्म की टीम की तरफ से अभी तक बारे में ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है। इसके पहले महेश बाबू ने गुंटूर पुलिस को इवेंट के दौरान उनके व मेकर्स के साथ सहयोग करने के लिए थैंक्यू किया था।

इस दिन रिलीज होगी ‘गुंटूर कारम’

एक्टर महेश बाबू की फिल्म इसी 12 जनवरी को रिलीज हो रही है। मूवी में महेश बाबू के अलावा श्रीलीला भी मुख्य भूमिका में हैं।

 

Read Also: