India News (इंडिया न्यूज़), Star Parivaar Awards 2023, दिल्ली: टीवी इंडस्ट्री का जाना माना अवॉर्ड फंक्शन स्टार परिवार अवार्ड 5 साल बाद एक बार फिर से स्टार प्लस पर वापसी कर चुका है। जिस मौके पर टीवी के पॉपुलर सितारों ने कई तरह के किरदारों को निभाते हुए अवॉर्ड फंक्शन में चार चांद लगा दिया। इस अवॉर्ड फंक्शन मेंरूपाली गांगुली, प्रणाली राठौड़ और सयाली सालुंखे से लेकर विजयेंद्र कुमेरिया, अविनाश मिश्रा, नेहा सोलंकी, भाविका शर्मा, शक्ति अरोड़ा जैसे सितारों को देखा गया।
स्टार प्लस की मां ने किया डांस
स्टार प्लस पर मां का किरदार निभा कर घर-घर में अपना नाम बसाने वाली अभिनेत्री ने इस अवॉर्ड फंक्शन में चार चांद लगाते हुए अपनी डांस परफॉर्मेंस दिखाई। जिसमें उनके मूव्स और धमाकेदार डांस को देखकर मंच पर आग लग गई। चाहे वह ‘कचरा रे’ गाना हो या फिर ‘हाए गर्मी’ एक तरह के गाने पर स्टार प्लस की मां ने कमाल कर दिखाया।
अनुपमा की बा ने दिखाई ठुमके
वही फंक्शन के दौरान अनुपम की बा यानी की लीला बहन ने ‘सामी-सामी’ पर अपने ठुमके दिखाएं। इसके अलावा संतोष ने स्टार परिवार अवार्ड में शीला की जवानी पर डांस कर सभी को अपना जलवा दिखाया। इतना ही नहीं मालती देवी मोगैम्बो बनी नजर आई। इन सभी के स्पेशल परफॉर्मेंस को देखकर ऑडियंस की एक्साइटमेंट देखने वाली थी। इसके साथ ही बता दे कि हमेशा साड़ी और सिंपल लुक में नजर आने वाली। इन मांओ ने अपने मॉडर्न और धमाकेदार अंदाज से सभी को हैरान कर दिया।
इस दिन होगा टीवी पर टेलीकास्ट
आखिर में बता दे की स्टार परिवार अवार्ड 2023 जल्दी टीवी पर भी टेलीकास्ट हो सकता है। जैसे दर्शन घर बैठे एंजॉय कर पाएंगे। यह अवार्ड फंक्शन 1 अक्टूबर यानी कि आज शाम 7 बजे स्टार प्लस पर टेलीकास्ट किया जाएगा।
ये भी पढ़े:
- Bigg Boss 17 New Contestant: अंकिता के बाद शो में शामिल होंगे यह सितारें, प्रोमो भी कर चुके है शूट
- Nagabhushan Rammed Car Into Couple: कन्नड़ अभिनेता नागभूषण ने कपल को कार से मारी टक्कर, महिला की हुई मौत
- Noida News: घर में सो रही युवती की ईट से कुचलकर की हत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस