मनोरंजन

Hit Films Without Heroine: ऐसी फिल्में जिनमें नहीं थी हीरोइन न था रोमांस फिर भी हुई सुपर डुपर हीट

India News (इंडिया न्यूज़), Hit Films Without Heroine, दिल्ली: बॉलीवुड में एक अच्छी फिल्म का मतलब होता है, जिसमें हीरो का एक्शन, हीरोइन का ग्लैमर रोमांस, गुस्सा, ब्रेकअप यह सभी बराबर हो लेकिन बॉलीवुड में ऐसी कई फिल्म में जो कुछ फ्लेवर मिस होने के बावजुद भी हीट साबित हुई। वही इन फिल्मों की टिकट खिड़की पर आते ही गयाब हो गई। इन फिल्मों में न ही हीरोइन का जादू था, न ही कोई रोमांटिक गाना फिर भी फिल्म की कहानी ने लोगों को इम्प्रेस किया है और बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कमाई भी की।

फरारी की सवारी (Ferrari Ki Sawaari)

यह कहानी एक पिता और बेटे के इमोशनल बॉन्डिंग पर बेस्ड है। वही फिल्म के अदंर दादा बने बोमन ईरानी ने भी इमोशन्स की गहराई को बढ़ाया है और इस ही इमोशन्स के दम पर 10 करोड़ के बजट में तैयार हुई इस फिल्म ने 44 करोड़ की कमाई के साथ सुपर हिट फिल्म का टैग हासिल कर लिया।

Ferrari Ki Sawaari PC- Social Media

आमिर (Aamir)

एक रहस्यमयी कॉल की कहानी जिसमें एक मुस्लिम डॉक्टर मुंबई आता है और फिर एक रहस्यमयी कॉल के साथ आतंकवादी साजिश का शिकार हो जाता है। बता दें की इस कहानी में राजीव खंडेलवाल ने अपनी एक्टिंग से जान तो डाल ही दी थी। वही उनका ये थ्रिलिंग अंदाज लोगों को भी खूब पसंद आया था।

Aamir PC- Social Media

ए वेडनेसडे (A Wednesday)

सस्पेंस और थ्रिल से भरी इस फिल्म में उम्दा कहानी का भी बेहतरीन तड़का लगाया गया है। जिसमें अनुपम खेर और नसीरूद्दीन शाह का बेहतरीन अभिनय साफ देखा जा सकता हैं। सिर्फ डायलॉग के साथ आगे बढ़ती फिल्म ने दर्शकों की दिलचस्पी को कम नहीं होने दिया।

A Wednesday PC- Social Media

धमाल (Dhamaal)

शानदार कॉमेडी करने वाले पांच हीरो हो तो धमाल होना तो बनता ही है। अरशद वारसी, जावेद जाफरी, रितेश देशमुख जैसे कलाकारों के साथ बनी फिल्म ने दर्शकों को खूब हंसाया और हर बार नए ट्विस्ट के साथ दर्शकों को फिल्म से बांधे रखा। इसलिए फिल्म के अदंर किसी को भी हीरोइन की कमी महसूस नहीं हुई। वही बता दें की यह फिल्म 10 करोड़ में बन कर तैयार हुई थी। जिसने 50 करोड़ तक की कमाई की।

Dhamaal PC- Social Media

ओएमजी (OMG)

हीरोइन ही नही इस फिल्म में कोई युवा कलाकार भी नहीं था। बस फिल्म में था तो वह थी एक शानदार स्क्रिप्ट, परेश रावल का बेजोड़ अभिनय और अक्षय कुमार की दमदार अंदाज। वही इतना सब टिकट खिड़की पर दर्शकों को खींच लाने के लिए काफी था। इस फिल्म के अदंर भक्त और भगवान की एक अलग अंदाज को भी दिखा कर दर्शकों की जमकर वाहवाही बटोरी गई है।

OMG PC- Social Media

चैन कुली की मैन कुली (Chain Coolie Ki Man Coolie)

इस कहानी की जान एक अनाथ बच्चा और उसके सपने को पूरा करने वाला एक कैरेक्टर है। फिल्म के अदंर हीरोइन तो दिखती है लेकिन बस राहुल बोस की गर्लफ्रेंड के तौर पर, फिल्म में हीरोइन के होने न होने से स्टोरी पर कोई फर्क नहीं पड़ता दिख रहा है।

Chain Kulii Ki Main Kulii PC- Social Media

 

ये भी पढ़े: सारा अली खान ने अजमेर शरीफ दरगाह पर चढ़ाई चादर, फिल्म की सफलता के लिए की प्रार्थना

Simran Singh

सिमरन सिंह मनोरंजन/एस्ट्रो/लाइफस्टाइल/हेल्थ कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में पेशेवर हैं, उनके पास एक साल से ज़्यादा का बहुमूल्य अनुभव है। इस क्षेत्र में उनकी विशेषज्ञता उन्हें आकर्षक और लुभावना कंटेंट बनाने के लिए एक बेहतरीन व्यक्ति बनाती है। सिमरन का उद्योग के बारे में व्यापक ज्ञान और समझ उन्हें ऐसा कंटेंट देने में सक्षम बनाती है जो न केवल मनोरंजन करता है बल्कि लक्षित दर्शकों को भी आकर्षित करता है। अलग-अलग लेखन शैलियों और प्रारूपों को अपनाने की उनकी क्षमता, साथ ही विवरण पर उनका ध्यान उन्हें इस क्षेत्र में अलग बनाता है। कहानी कहने के लिए सिमरन का जुनून और मनोरंजन की दुनिया में नवीनतम रुझानों के साथ अपडेट रहने के लिए उनका समर्पण उन्हें लगातार उच्च-गुणवत्ता वाला कंटेंट देने की अनुमति देता है जो पाठकों को बांधे रखता है।

Recent Posts

Back Pain: कमर दर्द को न करें नजरअंदाज, हो सकता है खतरनाक

India News(इंडिया न्यूज़), Back Pain: अगर आप लंबे समय से कमर दर्द से परेशान हैं…

36 minutes ago

संभल में मुसलमानों के साथ …’, हिंसा के बाद बरसे मौलाना मदनी ; योगी सरकार पर लगाया ये बड़ा आरोप

India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…

5 hours ago