India News (इंडिया न्यूज़), Kailash Kher Birthday, दिल्ली: तेरी दीवानी… गाकर अपनी आवाज के जादू से लोगों के दिलों पर छाप छोड़ने वाले बॉलीवुड के दिग्गज सिंगर कैलाश खेर आज यानी 7 जुलाई को अपना 50वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे है। सुरों के सरताज के खिताब यानी पद्मश्री से नवाजे जा चुके उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में जन्मे कैलाश खेर के लिए सिंगिंग में करियर बनाना कोई आसान काम नहीं था। इसके लिए उन्होंने महज 14 साल की उम्र में ही अपने सपने को पूरा करने के अपना घर छोड़ दिया था।
जिंगल्स ने बदली जिंदगी
बता दें, साल 2001 में मुंबई में सिंगर बनने का सपना लेकर जाने वाले कैलाश खेर का जन्म एक कश्मीरी परिवार भारतीय लोक गायक मेहर सिंह खेर के घर में हुआ था। और सिंगिंग में करियर बनाने से पहले कैलाश ने अपने एक फैमिली फ्रेंड के साथ हैंडिक्राफ्ट का बिजनेस भी शुरु किया था। लेकिन मुंबई पहुचने के बाद अपने करियर की शुरुआती दिनों में सिंगर ने टीवी और रेडियो कमर्शियल्स के लिए जिंगल गाकर की।
‘रब्बा इश्क न होवे’ से खुली बॉलीवुड की राह
मुंबई पहुंचने के बाद कैलाश खेर ने काफी दिनों तक स्ट्रगल किया, और एक दिन उन्हें सूफियाना गाना गाने का चांस मिल गया। जिसके बाद सिंगर ने ‘अंदाज’ फिल्म में ‘रब्बा इश्क न होवे’ गाने को इतनी शिद्दत से गया कि फिल्म रिलीज होने के बाद वे इस गाने कि वजह से रातों रात स्टार बना गए। जिसके बाद उन्हें इंडस्ट्री में ना गाने की कमी हुई और ना ही शोहरत की।
यह भी पढ़ें: हिन्दी सिनेमा में राज करने वाले दिलीप कुमार मुस्लिम से हिंदू बनने पर क्यों थे मजबूर ?