India News ( इंडिया न्यूज़ ) Suhana Khan Photos: बॉलीवुड के किंग खान की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) जल्द ही इंडस्ट्री में फिल्म ‘द आर्चीज’ के साथ डेब्यू वाली हैं। फिल्म की रिलीज से पहले ही सुहाना लाइमलाइट में बनी हुई है। लगातार फिल्म के प्रमोशन में सुहाना के कई शेड्स लोगों को देखने मिल रहे हैं जिस वजह से लोगों में फिल्म को देखने की दिलचस्पी और भी बढ़ गई है। हाल ही में एक इवेंट के दौरान सुहाना खान को अपनी फिल्म की स्टार कास्ट के साथ देख गया। जहां पर सुहाना ने मिंट-ग्रीन मिडी ड्रेस में नज़र आ रही है। जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
‘द आर्चीज’ ओटटी पर होगी रिलीज
फिल्म ‘द आर्चीज’ से सुहाना खान इंडस्ट्री की दुनिया में कदम रखेंगी। ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज होगी। सुहाना के साथ-साथ इस फिल्म से और भी कई स्टारकिड्स अपनी बॉलीवुड पारी शुरू करने जा रहे हैं। हाल ही में सुहाना खान ने अपने बारे में बताया कि वे बहुत ओवरथिंकिंग करती हैं।
सुहाना ने इस गाने से किया सिंगिंग डेब्यू
सुहाना खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘जब तुम ना थे’ गाने का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें गाने से जुड़ी कुछ जानकारी भी सुहाना ने दी है। जिसमें खुलासा किया है कि उन्होंने जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चीज’ के ‘जब तुम ना थे’ को अपनी आवाज दी है। साथ ही एक्ट्रेस ने जोया अख्तर और शंकर महादेवन का शुक्रिया भी अदा किया है।
ये भी पढ़ें – Mobile Numbers Suspend: साइबर क्राइम के बढ़ते मामले पर सरकार के सख्त कदम, 70 लाख मोबाइल नंबर को किया बंद