India News (इंडिया न्यूज़), Suhana Khan in Blue Dress, मुंबई: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘द आर्चिज’ (The Archies) को लेकर खबरों में बनी हुई हैं। अब हाल ही में अपने दोस्त मिहिर आहूजा की बर्थडे पार्टी में पहुंचीं है। बता दें कि सुहाना खान को मुंबई के एक रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट किया गया, जिसका एक वीडियो सामने आया है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सुहाना के साथ खुशी कपूर समेत दिखे कई स्टारकिड्स

आपको बता दें कि सुहाना खान इस वीडियो में ब्लू ड्रेस में बेहद गॉर्जियस लग रही हैं। सुहाना के अलावा पार्टी में ‘द आर्चिज’ के सभी कलाकार नजर आए। वहीं, दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्या नंदा भी दिखाई दिए। खुशी ने प्रिंटेड फ्लोरल ग्रीन ड्रेस और ब्लैक फुटवियर पहनी हुई है। वहीं, अगस्त्या नंदा भी ब्लैक शर्ट और डेनिम जीन्स में शामिल हुए। इस पार्टी के बाद सुहाना, खुशी और मिहिर एक साथ कार में बैठकर पार्टी से निकलते हुए दिखाई दिए।

‘द आर्चिज’ में आएंगे नजर

बता दें कि सुहाना और अगस्त्या जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चीज’ से बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं। इस फिल्म में इन दोनों के अलावा बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर, अदिति सहगल, वेदांग रैना, युवराज मेंदा और मिहिर आहूजा भी नजर आएंगे। ‘द आर्चिज’ में 1964 की कहानी दिखाई गई है। यह फिल्म OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

 

Also Read: गुवाहाटी के कामाख्या शक्ति पीठ के दर्शन करने पहुंची कंगना रनौत (indianews.in)