India News (इंडिया न्यूज़), Suhana Khan and The Archies Cast Trolled: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की लाडली बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) जल्द ही फिल्मों में डेब्यू करने वाली हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म ‘द आर्चीज’ (The Archies) इसी साल रिलीज होने वाली है। मल्टीपल स्टारकिड्स से सजी इस फिल्म को जोया अख्तर ने डायरेक्ट किया है। फिल्म की रिलीज डेट में कुछ ही महीनों का वक्त बचा है। अब ऐसे में सभी स्टार किड्स ने इसका प्रमोशन शुरू भी कर दिया है। हाल ही में ‘द आर्चीज’ कास्ट का एक वीडियो सामने आया, जिसमें वो स्वतंत्रता दिवस के दिन लोगों को खाना सर्व करते नजर आए। इस काम के लिए टीम की तारीफ से ज्यादा उन्हें ट्रोल किया जा रहा है।
आपको बता दें कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सुहाना खान, खुशी कपूर और ‘द आर्चीज’ की बाकी कास्ट को मुंबई के एक रेस्तरां में फूड सर्व करते देखा गया। खुशी और अदिती को छोड़ बाकी सबने व्हाइट कलर की ड्रेस पहनी हुई थी। इस दौरान सभी ने वहां आए लोगों को खाना खिलाया। सुहाना ने वड़ा पाव खिलाया, तो बाकी लोगों ने सब्जी सर्व की। ये वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, वैसे ही कमेंट सेक्शन में ट्रोल करने वालों ने टिप्पणी करना शुरू कर दी।
‘द आर्चीज’ की कास्ट के इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा, ‘किसी अनाथ आश्रम में खाना खिलाना चाहिए था। हेल्दी और अमीर लोगों को खिलाया जा रहा है, लेकिन जरूरतमंदों और गरीब लोगों को नहीं। आर्चीज को प्रमोट करने के लिए यह सारा ड्रामा किया जा रहा है।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘पैसे वालों को खिलाने में क्या खिलाना। खिलाना ही है तो गरीबों को खिलाओ।’ तो किसी यूजर ने लिखा, ‘ये अंबानी के पोते की शादी में खाना खिलाने के लिए अभी से प्रैक्टिस कर रहें हैं क्या?’
‘द आर्चीज’ की कहानी फेमस कॉमिक बुक ‘द आर्चीज’ से ली गई है। टाइगर बेबी प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनी इस फिल्म में वेदांग रैना, मिहीर आहूज, युवराज मेंडा और अगस्त्य नंदा भी शामिल हैं। ये फिल्म इस साल 24 नवंबर 2023 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी।
Mukesh Ambani ने Nita Ambani को 70 करोड़ रुपये की कंपनी की गिफ्ट, बनीं ‘भारतीय…
India News (इंडिया न्यूज) Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ की जमीन के अंदर से पेट्रोल खिसकर कुएं…
India News (इंडिया न्यूज) Rajasthan News: राजस्थान के बालोतरा में शादी समारोह के दौरान चोरी…
भारत की अग्नि मिसाइल को पाकिस्तान तक पहुंचने में लगेंगे कुछ ही सेकेंड, जाने कितने…
India News (इंडिया न्यूज़),UP News: UP के अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बनने…
देश के कई हिस्सों में हिजाब के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए। यहां…