India News (इंडिया न्यूज़), Suhana Khan The Archies: बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपना कदम रख चुके हैं। आर्यन एक्टिंग से दूर बतौर निर्देशक अपनी शुरुआत करेंगे। वहीं, शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) भी अपना नया सफर शुरू करने जा रहीं हैं, जो अपने पिता के नक्शे-कदम फॉलो करते हुए बतौर एक्ट्रेस अपना डेब्यू करेंगी। बता दें कि अगस्त्य नंदा और खुशी कपूर के साथ वो जोया अख्तर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘द आर्चीज’ (The Archies) में अपना जलवा बिखेरेंगी।
अब हाल ही में सुहाना खान ने अपने फैंस को बताया कि वो सिर्फ एक एक्ट्रेस के तौर पर ही नहीं, बल्कि एक सिंगर के तौर पर भी अपना नया सफर शुरू करने जा रही हैं। जी हां, इस बात की जानकारी सुहाना खान ने खुद अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है।
आपको बता दें कि शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान की एक्टिंग की एक झलक तो ऑडियंस उनकी वायरल क्लिप्स में भी देख चुके हैं, लेकिन शायद ये पहली बार होगा, जब फैंस उन्हें गाना गाते हुए देखेंगे। सोमवार, 27 नवंबर को सुहाना खान ने अपने सिंगिंग फील्ड में डेब्यू की जानकारी खुद अपने चाहने वालों के साथ शेयर की। ‘द आर्चीज’ में सुहाना खान एक्टिंग का जलवा तो बिखेरेंगी ही, लेकिन पहली ही फिल्म में उन्हें ये भी मौका मिला है कि वह अपना सिंगिंग टैलेंट फैंस को दिखा सकें। उन्होंने ‘द आर्चीज’ के एक गाने ‘जब तुम ना थी’ का पोस्टर शेयर किया।
सुहाना खान ने इस गाने का पोस्टर फैंस के साथ शेयर करने के साथ कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “मैंने अपना पहला गाना गाया है। जोया अख्तर और शंकर महादेवन मेरे साथ इतना सब्र रखने के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया। प्लीज इसको दयालुता के साथ सुने।”
बता दें कि जोया अख्तर के निर्देशन में बनी ओटीटी पर रिलीज होने वाली ‘द आर्चीज’ में सुहाना खान, खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा के अलावा वेदांग रैना, मिहिर आहूजा, अदिति डॉट और युवराज मेंडा भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। ‘द आर्चीज’ 7 दिसंबर 2023 को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…
UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में गूगल मैप्स पर गलत तरीके से कार…
Trending News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक निकाह समारोह की हैरान कर देने वाली…
India News Bihar(इंडिया न्यूज़),Bihar Politics: बिहार उपचुनाव का नतीजा एनडीए के पक्ष में आया है।…
Sambhal Jama Masjid Survey Controversy: संभल जामा मस्जिद सर्वे विवाद पर बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी…
India News UP(इंडिया न्यूज़),Deputy CMs attacked Akhilesh: संभल में सर्वे को लेकर हुई हिंसा के…