(India News) इंडिया न्यूज: (Sulochana Latkar Death) मशहूर अदाकारा सुलोचना लाटकर का निधन हो गया है।अदाकारा ने रविवार( 4 जून ) को मुंबई के एक अस्पताल में आखिरी सांसें लीं। सुलोचना लाटकर का 94 साल की थीं।हाल में ही उन्हें तबीयत बिगड़ने के बाद दादर के सुश्रुषा अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। पद्मश्री से सम्मानित सुलोचना को सिर्फ हिंदी ही नहीं बल्कि मराठी सिनेमा में दिए गए योगदान की वजह से भी याद किया जाता रहा है। एक्ट्रेस ने ‘श्री 420’, ‘नागिन’ और ‘अब दिल्ली दूर नहीं’ जैसी फिल्मों में काम किया था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने व्यक्त किया शोक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिग्गज अभिनेत्री सुलोचना लाटकर के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होने ट्विट करते हुए लिखा “सुलोचना जी का जाना भारतीय सिनेमा की दुनिया में एक बड़ा खालीपन छोड़ गया है। उनके कभी ना भुलने वाले प्रदर्शनों ने हमारी संस्कृति को समृद्ध किया है और उन्हें पीढ़ी दर पीढ़ी लोगों का प्रिय बना दिया है। उनके कार्यों के माध्यम से उनकी सिनेमाई विरासत जीवित रहेगी। उनके परिवार के प्रति संवेदना। ॐ शांति ।”
शिवाजी पार्क में दि जाएगी अंतिम विदाई
सुलोचना लाटकर का अंतिम संस्कार सोमवार, 5 जून 2023 को दादर के शिवाजी पार्क शमशान घाट में शाम 5 बजे किया जाएगा। प्रभा देवी स्थित उनके घर पर अंतिम दर्शन के लिए तमाम सेलेब्स पहुंच सकते हैं।