India News (इंडिया न्यूज़), Sumbul Touqeer Khan Father Marriage, मुंबई: बिग बॉस 16 फेम सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) शो में अपने चुलबुले अंदाज से दर्शकों का दिल जीतती नजर आई थी। बता दें कि सुंबुल तौकीर खान और उनका परिवार अक्सर सुर्खियों में रहता है। कभी विवादित बयानों को लेकर तो कभी फहमान खान संग अपने रिश्ते को लेकर सुंबुल खबरों में छा जाती है। अब हाल ही में सुंबुल के पिता तौकीर हसन खान ने दूसरी शादी कर ली है। इस दौरान की तस्वीरें सुंबुल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। इन फोटोज में सुंबुल काफी खुश नजर आ रही है। लेकिन फोटोज में कहीं भी दुल्हन का चेहरा नहीं दिखाया गया है।
आपको बता दें कि सुंबुल के पिता ने नीलोफर नाम की महिला से निकाह किया है, दोनों ने एक छोटी-सी सेरेमनी में शादी रचाई। इस निकाह में केवल कुछ खास दोस्त और रिश्तेदार ही शामिल हुए थे। इस दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
पहली और दूसरी फोटो में सुंबुल तौकीर खान अपनी बहन के साथ पिता संग पोज दे रही हैं। फोटो में बाप-बेटी की यह जोड़ी बेहद ही खूबसूरत लग रही है।
तीसरी और आखिरी फोटो में सुंबुल अपने परिवार के साथ नमाज अता करती नजर आ रही हैं। फोटोज में सुंबुल ने जहां ब्लू कलर की साड़ी पहनी है तो वहीं उनकी बहन ने येलो कलर की साड़ी पहनी है।
अगली फोटोज में सुंबुल तौकीर खान अपने पिता की शादी में मेहंदी लगवाती नजर आ रही हैं। फोटो में एक्ट्रेस अपने पिता की शादी के लिए बेहद ही एक्साइटेड लग रही हैं।
एक फोटो में सुंबुल तौकीर खान अपनी खूबसूरत मेहंदी फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं।
आखिर में सुंबुल तौकीर खान पिता की शादी के बाद केक डेकोरेट करती नजर आ रही हैं। फोटो में एक्ट्रेस कैंडल जला रही हैं।
इन फोटोज में सुंबुल तौकीर खान और उनकी बहन अपने पिता के निकाह में खिलखिलाती नजर आ रही हैं। सुंबुल की ये फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
इन फोटोज को शेयर करने के साथ सुंबुल तौकीर खान ने कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “माशाल्लाह कहो।” सुंबुल के फैंस इन फोटोज पर अपने रिएक्शन दे रहें हैं।
Farhan Akhtar Wife Shibani Pregnant: बॉलीवुड अभिनेता और फिल्म निर्माता फरहान अख्तर के फैंस के…
Benefits of Fenugreek Seeds: जितनी उम्र उतने ही ले इस देसी चीज के दाने 1…
3 दिन की छुट्टी से उन माता-पिता के लिए भी सहायक होगी जिनके बच्चे प्राथमिक…
Gorkha Regiment: गोरखा रेजिमेंट सबसे पहले ब्रिटिश राज के दौरान अस्तित्व में आई थी। इस…
फॉर्मूला 1 ने बेल्जियम ग्रां प्री के साथ एक बहु-वर्षीय विस्तार पर सहमति जताई है,…
Arvind Kejriwal की पार्टी के सबसे तगड़े वोट बैंक पर BJP ने तगड़ा प्रहार करने…