India News (इंडिया न्यूज), Suniel Shetty Injured: बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) के घायल होने की खबरें सामने आ रहीं हैं। रिपोर्ट में बताया गया कि अपकमिंग वेब सीरीज ‘हंटर 2’ की शूटिंग के दौरान एक्टर घायल हो गए हैं। शूटिंग के दौरान एक एक्शन सीन के दौरान सुनील शेट्टी का एक्सीडेंट हो गया है। रिपोर्ट में आगे बताया गया कि सुनील शेट्टी की पसलियों में गंभीर चोट आई है। शूटिंग के दौरान एक लकड़ी का डंडा उनके पेट में घुसने से एक्टर घायल हो गए हैं। सुनील शेट्टी को तुरंत इलाज देने के लिए फिल्म सेट पर ही डॉक्टरों की एक टीम बुलाई गई थी।
सुनील शेट्टी के पसलियों में घुसी लकड़ी
रिपोर्ट के मुताबिक, सेट पर एक एक्शन सीन फिल्माते समय सुनील शेट्टी बुरी तरह घायल हो गए। एक्टर अपनी अगली वेब सीरीज ‘हंटर 2’ के सेट पर एक एक्शन सीन के दौरान घायल हो गए। एक्शन सीन के दौरान लकड़ी का एक टुकड़ा उनकी पसलियों में जा लगा। स्टेज पर डॉक्टर्स और एक्स-रे मशीन को बुलाया गया। एक्टर काफी दर्द से जूझ रहे थे।
एक्टर ने शेयर किया पोस्ट
आपको बता दें कि एक्टर सुनील शेट्टी ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर अपनी हेल्थ का अपडेट शेयर किया है।
वेब सीरीज ‘हंटर’ से मशहूर हुए सुनील शेट्टी
सुनील शेट्टी फिल्मों को छोड़ अब ओटीटी पर धमाल मचा रहें हैं। उन्होंने अमेजन मिनी टीवी की सीरीज ‘हंटर’ में शानदार काम किया है। यह सीरीज पिछले साल शुरू हुई थी जिसमें शेट्टी एसीपी विक्रम की भूमिका में नजर आए थे। सीरीज में मुंबई के खतरनाक अंडरवर्ल्ड की कहानी दिखाई गई है जिसमें विक्रम के सामने आने वाली चुनौतियों का खुलासा होता है।