India News (इंडिया न्यूज़), Sunil Grover, दिल्ली: इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म जवान जिसमें शाहरुख खान, नयनतारा के अलावा कई बड़े सितारे नजर आने वाले हैं। बता दे की फिल्म के अंदर दीपिका पादुकोण, विजय सेतुपति, रिद्धि डोगरा जैसे बड़े कलाकारों को भी देखा जाएगा। इसके साथ ही अपने बेहतरीन कॉमिक अंदाज के लिए मशहूर सुनील ग्रोवर भी फिल्म का हिस्सा बन रहे हैं। बता दे कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें सुनील ग्रोवर शाहरुख की तारीफ करते नजर आ रहे हैं।
चेन्नई में फिल्म का रखा गया इवेंट
बता दे कि बुधवार की शाम को चेन्नई में जवान फिल्म के मेकर्स ने फिल्म की प्रमोशन के लिए एक इवेंट रखा। जिसमें विजय सेतुपति और डायरेक्ट एटली भी इवेंट का हिस्सा बने। इवेंट में सुनील ग्रोवर को भी देखा गया, वही इस इवेंट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें सुनील ओम शांति का डायलॉग बोलते हुए नजर आ रहे हैं।
यह सुनील का वायरल वीडियो
वीडियो के अंदर सुनील ग्रोवर स्टेज पर देखे जा सकते हैं और वह अपनी बात की शुरुआत फिल्म ओम शांति ओम में शाहरुख की फेमस डायलॉग से करते हैं। उसके कुछ समय बाद ही वह बताते हैं कि वह हमेशा से शाहरुख को कही देखना चाहते थे लेकिन उन्हें उनके साथ एक ही फिल्म में काम करने का मौका मिल गया। यह उनके लिए सपना के सच होने के जैसा है।
सुनील ने किया शाहरुख का शुक्रिया अदा
इसके साथ ही सुनील ग्रोवर ने शाहरुख को अपनी फिल्म में मौका देने के लिए शुक्रिया अदा भी कहा। सुनील ने कहा कि उनके लिए यह सब कुछ सपना के सच होने के जैसा है। वही इवेंट के दौरान स्टेज के सामने बैठे शाहरुख सुनील की यह बात सुनकर मुस्कुरा रहे थे और वेव कर रहे थे।
गुरुवार को आएगा फिल्म का ट्रेलर
वहीं जवान फिल्म के बारे में बताएं तो अभी आशंका जताई जा रही है कि गुरुवार को जवान का ट्रेलर लॉन्च किया जा सकता है। उम्मीद है कि शाहरुख 31 अगस्त को अपनी इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज करेंगे। जिसके लिए उन्होंने दुबई में एक इवेंट भी रखा है। कहा जा रहा है कि बुर्ज खलीफा पर ट्रेलर को दिखाया जाएगा।
ये भी पढ़े: शिल्पा ने राखी पर की बच्चों की तस्वीरें शेयर, पीले कपड़ो में किया पोज