India News (इंडिया न्यूज़), Kapil Sharma Party With Sunil Grover: फेमस कॉमिडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) और सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) के झगड़ें ने खूब सुर्खियां बटोरी हैं। इन दोनों की जोड़ी को लोगों ने खूब प्यार दिया है। इन दोनों दिग्गज कॉमिडियन्स ने अपने जोक्स से लोगों को खूब हंसाया है। इन दोनों के झगड़ें के बाद इन दो महारथियों को एक साथ पर्दे पर देखने के लिए फैंस बेताब थे। वहीं, अब दोनों ने दोस्ती का हाथ मिला लिया है और दोनों की जोड़ी जल्द ही ‘नेटफ्लिक्स’ के नए कॉमेडी शो में नजर आने वाली है। जी हां, एक बार फिर से इन दोनों की जोड़ी ऑन-स्क्रीन नजर आने वाली है। अब इन खबरों के बीच दोनों को एक साथ पार्टी करते स्पॉट किया गया है।
कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर ने की पार्टी
आपको बता दें कि कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर की लेटेस्ट फोटोज सोशल मीडिया पर सामने आई हैं, जहां दोनों अपनी पूरी टीम के साथ जमकर पार्टी करते हुए नजर आ रहें हैं। इन फोटोज को अर्चना पूरण सिंह ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इन फोटोज में कपिल शर्मा की पत्नी गिन्नी और टीम के अन्य सदस्य भी नजर आ रहें हैं।
अर्चना पूरण सिंह ने इन फोटोज को शेयर करने के साथ कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “कि चलते रहेंगे हमसफर, डगर कभी अलग पकड़कर, कभी हाथ में हाथ एक साथ यूं ही देखने, कि कितनी मोहब्बत थी तुम में, और कितना साथ निभाया हमने भी।” दरअसल, हाल ही में नेटफ्लिक्स ने अपने नए शो की लॉन्च पार्टी का आयोजन किया था, जिसकी कुछ झलकियां इन वायरल फोटोज में देखने को मिल रही है।
5 साल बाद साथ नजर आए कपिल और सुनील
बता दें कि इस शो के जरिए कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर 5 के साल बाद फिर से बड़े पर्दे पर एक साथ कॉमेडी करते हुए नज़र आने वाले हैं। दोनों के फैंस एक बार फिर इस खबर के बाद काफी एक्साइडेट हो गए हैं और दोनों ही कॉमिडियन्स को पर्दे पर साथ देखने का इंतजार कर रहें हैं।
Read Also:
- Animal: ‘एनिमल’ में Bobby Deol का यह रूप देख निराश हुई मां, एक्टर को कही ये बात (indianews.in)
- KIFF 2023: पहली बार Salman Khan से मिले सौरव गांगुली ने कह दी ये बात, सीएम ममता बनर्जी संग नाचे एक्टर, देखें वीडियो (indianews.in)
- शादी के दो दिन बाद Vicky Kaushal को Katrina Kaif से मिली थी धमकी, फिर एक्टर को करना पड़ा था ये काम (indianews.in)