India News (इंडिया न्यूज़), Sunil Groverदिल्ली: शानदार एक्टर और बेहतरीन कॉमेडियन सुनील कई फिल्मों में कम कर चुके हैं। वही कपिल शर्मा के साथ अपने विवाद से पहले वह ‘द कपिल शर्मा शो’ में डॉ. मशहूर गुलाटी और गुथि के किरदार में देखे जाते थे। जिससे उन्हें काफी पापुलैरिटी मिली थी। इसके साथ ही बता दे कि सुनील सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और अपनी कॉमेडी से अपने फैंस को गुदगुदाना नहीं भुलते। बता दें कि उनकी लेटेस्ट वीडियो में वह सब्जी मंडी में लहसुन बेचते नजर आए हैं।

लहसुन बेचते नजर आए सुनील ग्रोवर

सुनील ग्रोवर ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो सांचा की जिसमें वह सब्जी मंडी में सब्जी वाले के गेटअप में लहसुन बेचते नजर आ रहे हैं। उनके सामने लहसुन की ढेर लगे हुए हैं और वह उन्हें तौल रहे हैं। वीडियो के अंदर उनकी हालत काफी खस्ता नजर आ रही है। इसके साथ ही बता दे कि सुनील ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा ‘हमारी अटरिया’

वीडियो पर आए मजेदार कमेंट

इस कॉमेडी वीडियो के सोशल मीडिया पर आने के कुछ समय बाद ही यह वायरल हो गई। जिस पर लोगों की मजेदार कमेंट्स की बारिश भी हुई। एक यूजर ने लिखा, ‘भाई लहसुन बेच बेचकर कर करोड़पति बनने का इरादा लगता है आपका’ वही दूसरे ने लिखा, ‘कपिल शर्मा ज्वाइन कर लो सब सही हो जाएगा’ एक और ने लिखा, ‘मेरी दुकान हड़प ली’

इससे पहले भी फनी वीडियो कर चुके हैं अपलोड

इसके साथ ही बता दे कि यह सुनील ग्रोवर का पहला वीडियो नहीं है। जिसमें वह इस तरह की कॉमेडी करते नजर आए हो। इससे पहले वह प्यास तो कभी भुट्टा बेचते हुए नजर आए हैं। वही सुनील ग्रोवर को दूध बेचते और रिक्शा चलाते भी देखा गया है।

यह है सुनील की आने वाले प्रोजेक्ट

सुनील के आने वाले प्रोजेक्ट की बात करें तो आखिरी बार उन्हें अलविदा में पंडित जी के किरदार में देखा गया था और अब वह शाहरुख खान के साथ अपनी फिल्म के रिलीज का इंतजार कर रहे हैं।

 

ये भी पढे़: इस फिल्म में साथ नजर आ सकते है अमिताभ और शाहरुख, फैंस को है इंतजार