India News (इंडिया न्यूज़), Sunny and Bobby Deol Welcome Drisha Acharya, मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) अपने बेटे करण देओल (Karan Deol) की शादी में काफी खुश नजर आए। बता दें कि करण देओल ने फिल्ममेकर बिमल रॉय की परपोती दृशा आचार्य (Drisha Acharya) के साथ शादी कर ली हैं। मुम्बई के ताज लैंड्स एंड होटल में दोनों ने रीति-रिवाज के साथ सात फेरे लिए। इसके बाद सनी देओल की फैमिली में एक नया मेंबर शामिल हो गया है। सनी देओल के घर में उनकी बहू की एंट्री हो गई है, जिससे एक्टर और उनकी पूरी फैमिली काफी खुश नजर आ रही हैं। सनी देओल और बॉबी देओल ने अपनी नई नवेली बहू को बेटी मान, सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की है।
आपको बता दें कि एक्टर सनी देओल ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर अपने बेटे करण और दृशा की शादी की फोटोज शेयर की हैं।
इसके साथ उन्होंने कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “आज मुझे एक खूबसूरत बेटी मिल गई है, ऊपर वाले की कृपा तुम दोनों पर बनी रहे बच्चों।”
इसके साथ ही करण देओल के चाचा बॉबी देओल (Bobby Deol) भी अपनी नई नवेली बहू को लेकर अपनी खुशी जाहिर की हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर दो फोटोज शेयर किए हैं। पहली फोटो में वो दूल्हा-दुल्हन बने करण और दृशा के साथ दिखाई दे रहें हैं। जिसमें उनके साथ उनकी पत्नी तान्या और बेटा भी दिखाई दे रहा हैं।
दूसरी फोटो में भी बॉबी देओल और उनकी पत्नी कपल के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं।
इन फोटोज को शेयर करते हुए बॉबी देओल ने भी एक खास कैप्शन दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “फैमिली में अब एक बेटी पाकर बहुत खुश हूं @drishaacharya और @imkarandeol ईश्वर की कृपा तुम दोनों पर बनी रहे।”
18 जून को शादी के बाद इसी होटल में दोनों का ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन भी अरेंज किया गया। दोनों के इस रिसेप्शसन में बॉलीवुड के कई सितारे शामिल हुए। इस कपल की शादी और वेडिंग रिसेप्शन की तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं।
India News(इंडिया न्यूज),Road accident: कानपुर देहात के सहायल थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह हुए दर्दनाक सड़क…
Puneet Superstar Viral Video: वायरल वीडियो में पुनीत जब तक संभल पाते, तब तक उन…
पोस्ट में रामगोपाल यादव ने चुनाव आयोग को टैग करते हुए मांग की है कि…
India News (इंडिया न्यूज), Itawa News: 22 नवंबर 2024 को प्रयागराज मंडल के इटावा रेलवे…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार के गया जिले की इमामगंज और बेलागंज विधानसभा…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Jal Board: राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने यमुना नदी के प्रदूषण को…