India News (इंडिया न्यूज़), Sunny Deol Statement, दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल इन दिनों अपनी फिल्म गदर 2 के साथ अपने जुहू स्थित बंगले की नीलामी को लेकर भी सुर्खियों में बने हुए है। बता दें की सनी देओल को बैंक की तरफ से बंगले की नीलामी के लिए नोटिस भेजा गया था। सनी को करीब 56 करोड़ का लोन चुकाना था, जिसका समय से भुगतान ना करने पर उनके लिए नोटिस भेजा गया था और उनके घर को नीलाम किया जाना था। इसको देखते हुए रविवार को बैंक ऑफ बड़ौदा ने अखबार में सनी देओल की बंगले की नीलामी का एड निकाला था। लेकिन 24 घंटे के भीतर ही इस नीलामी को रोक दिया गया था। जिसपर अब सनी देओल ने अपनी बात सामने रखते हुए चुप्पी तोड़ी है।
बता दें की सनी देओल ने अब इस मुद्दे पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने स्टेटमेंट जारी किया औक कहा, ‘हम इस मुद्दे को सुलझाने की प्रक्रिया में हैं और समस्या का समाधान हो जाएगा। हम इस पर आगे कोई अटकलें न लगाने का अनुरोध करते हैं’
वहीं जैसे ही सनी के बंगले की नीलामी की खबर सामने आई थी, उस दौरान यह बात भी सामने आई थी कि OMG 2 के स्टार अक्षय कुमार ने सनी की तरफ मदद का हाथ बढ़ाया है। वहीं नोटिस के सामने आने के बाद अक्षय और सनी ने आपस में मीटिंग की थी। जिसमें अक्षय ने सनी की मदद करने का फैसला लिया था। खबरों में कहा गया था कि अक्षय सनी को 30 से 40 करोड़ देने की पेशकश सामने रख चुके है। लेकिन अक्षय के स्पोक्सपर्सन कुछ देर बाद ही स्टेटमेंट जारी कर इसे अफवाह बताया था। उन्होंने कहा, ‘ऐसे सभी दावे बिल्कुल झूठ है’
वहीं सनी की फिल्म गदर 2 की बात करें तो वह बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई करती जा रही है। फिल्म जल्द ही 400 करोड़ के क्लब में शामिल होने जा रही है। सनी देओल और अमीषा की गदर 2 इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।
ये भी पढ़े: उर्फी ने फिर की हटे पार, क्रोइसैन्ट से बनी ड्रेस पहन कर डाली तस्वीर
Sambhal Violence: उत्तर प्रदेश के संभल में सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई है। जहां जामा मस्जिद…
India News(इंडिया न्यूज़), Back Pain: अगर आप लंबे समय से कमर दर्द से परेशान हैं…
Roasted Gram: भुने हुए चने एक सुपरफूड हैं, जो पथरी, शुगर, लिवर और किडनी की…
Trending News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में शादी के 4 साल बीत जाने के बाद भी पति…
India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…
UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में गूगल मैप्स पर गलत तरीके से कार…