India News (इंडिया न्यूज़), Sunny Deol on Advance Booking of Gadar 2: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) और एक्ट्रेस अमीषा पटेल (Ameesha Patel) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘गदर 2’ (Gadar 2) को लेकर लगातार चर्चा में बनी हुई है। अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित ‘गदर 2’ केवल 6 दिन बाद यानी 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। वहीं, फिल्म के रिलीज से पहले ही ‘गदर 2’ को फैंस की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। बता दें कि फिल्म के टिकट्स धड़ल्ले से बिक रहें हैं।
रिपोर्ट्स की मानें तो 3 अगस्त को सुबह 11 बजे तक पीवीआर में ‘गदर 2’ के 17 हजार टिकट्स, आईनॉक्स में 1200 और सिनेपॉलिस में 5200 टिकट बिक चुके थे। अब फैंस से मिल रहे इस प्यार पर सनी देओल ने रिएक्ट किया है।
आपको बता दें कि एक्टर सनी देओल ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर खुद की एक फोटो पोस्ट है। इस फोटो में सनी देओल एक पब्लिक ट्रांसपोर्ट में बैठे नजर आ रहें हैं। फोटो में सनी देओल ने बेबी पिंक कलर की शर्ट के साथ व्हाइट पैंट कैरी की हुई है। इसके साथ ही उन्होंने अपने सिर पर एक ब्लैक कलर की कैप और आंखों पर काला चश्मा लगाया हुआ है। इस लुक में सनी देओल बेहद ही हैंडसम लग रहें हैं।
इस फोटो को शेयर करने के साथ सनी देओल ने कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “आप सबने ने ‘गदर’ को गदर बनाया है और जैसा की मैं एडवांस बुकिंग से देख सकता हू्ं आप सभी ‘गदर 2’ को भी गदर बनाने वाले हैं। अपने तो अपने होते हैं।”
सनी देओल के इस पोस्ट को लोग लाइक करने के साथ कमेंट कर अपने रिएक्शन दे रहें हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘11 अगस्त को असली गदर मचेगा।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘क्यों पड़ रहे हो चक्कर में कोई नहीं है गदर 2 की टक्कर में।’ तो किसी यूजर ने लिखा, ‘गदर 2 का पहले दिन पहला शो देखूंगा।’
India News (इंडिया न्यूज),Celebrate New Year In Patna: नए साल 2025 का आगाज होने वाला…
India News (इंडिया न्यूज),Indore News: पूरी दुनिया अब डिजिटलाइजेशन पर निर्भर हो चुकी है। आपको…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के पूर्व CM और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह को…
India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: महाकुम्भ 2025 के सफल आयोजन के लिए भारतीय रेलवे, विशेष रूप…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar News: नए साल से पहले गृह विभाग ने प्रशासनिक सेवा में…
क्या आप जानते हैं कि लगातार गर्म पानी का इस्तेमाल आपके बालों और स्कैल्प के…