India News (इंडिया न्यूज़), Sunny Deol in Udaipur, दिल्ली: बॉलीवुड कपल की सबसे फेवरेट डेस्टिनेशन उदयपुर जो उनकी शादियों के लिए बेस्ट प्लेस में से एक है। उसमें एक बार फिर से शहनाई बजने वाली है। लगातार यह डेस्टिनेशन रॉयल वेडिंग के लिए बॉलीवुड सितारों के साथ बड़े-बड़े लोगों द्वारा चुनी जा रही थी। वहीं कुछ दिन पहले यहां पर आमिर खान की बेटी आयरा खान की भी शादी हुई थी। ऐसे में फिल्म जगत के जाने-माने परिवार यानी कि देओल परिवार के घर एक बार फिर से शहनाई बजने वाली है और इस शहनाई की वेन्यू के लिए उदयपुर को फाइनल किया गया है।
बता दे की एक्टर सनी देओल दोपहर करीब 1:00 बजे उदयपुर के “महाराणा प्रताप डबोक” एयरपोर्ट पर कड़ी सुरक्षा के बीच स्पॉट किए गए। इसके बाद वह सीधा वेन्यू के लिए पहुंचे, यह वेन्यू उदयपुर शहर के पास “कोड़ियात स्थित ताज अरावली होटल” का है।
होटल पहुंचने के बाद इवेंट कंपनी की टीम से वेडिंग रिसेप्शन वेडिंग के सारी रिश्मों को लेकर बातचीत की, इसके साथ ही बता दे की सनी देओल का उदयपुर में स्पॉट होना रातों-रात सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जैसे ही ये खबर फैंस के कानों तक पहुंची वह सभी उनकी एक झलक पाने के लिए और उनके साथ सेल्फी लेने के लिए एयरपोर्ट पर भीड़ जमात खड़े थे। आखिर में बता दे की एक्टर को करीब रात 8 बजे उदयपुर से मुंबई के लिए वापस रवाना होते हुए भी देखा गया।
जानकारी के लिए बताएं तो देओल परिवार में सनी देओल की बहन की बेटी यानी की भांजी की शादी होने वाली है। उदयपुर में यह शादी 29, 30 और 31 जनवरी को की जाएगी। वेडिंग फंक्शंस में सनी देओल के साथ परिवार के बाकी सदस्य धर्मेंद्र, हेमा मालिनी, बॉबी देओल, ईशा देओल सहित परिवार के और भी लोग शामिल होंगे। बता दे की सनी देओल जैसे वेन्यू यानी ताज अरावली होटल को देखने के लिए गए थे। इस होटल में 10 दिन पहले ही आमिर खान की बेटी आयरा खान की शादी रचाई गई थी।
ये भी पढ़े:
एक बड़े शहर पर विस्फोटित एक परमाणु बम लाखों लोगों को मार सकता है। दसियों…
India News(इंडिया न्यूज),UP Politics: यूपी में हुए उपचनाव के बाद प्रदेश का सियासी पारा गर्मा गया…
Sana Khan Announced Pregnancy 2nd Time: दूसरी बार मां बनने जा रही है Sana Khan
झारखंड विधानसभा चुनावी परिणामों से पहले कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों को यह निर्देश दिए…
India News(इंडिया न्यूज), Delhi politics: दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार और उपराज्यपाल (एलजी) वीके…
एकनाथ शिंदे की पार्टी भी यहां से चुनाव लड़ रही है। अभी माहिम विधानसभा सीट…