India News (इंडिया न्यूज़), Sunny Deol With Sons Rajveer and Karan Photo: फिल्मों में एक्शन और रियल लाइफ में शांत स्वभाव के दिखने वाले दिग्गज एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) ने हिंदी सिनेमा में अपनी एक अमिट छाप छोड़ी है। इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गदर 2’ को लेकर सुर्खियों में हैं। ये फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं। अपनी मच अवेटेड फिल्म ‘गदर 2’ (Gadar 2) की रिलीज से पहले सनी देओल अपने बेटों के साथ मस्ती करते हुए नजर आए। वो अपने दोनों बेटों के साथ कार राइड पर गए, जिसकी फोटो खुद सनी ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है।

बेटों के साथ मस्ती करते दिखे सनी देओल

आपको बता दें कि सनी देओल ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर अपने बेटो के साथ मस्ती करते फोटो शेयर की है। इस फोटो में सनी अपने दोनों बेटों राजवीर और करण के साथ जीप के फ्रंट साइड पर बैठे दिख रहें हैं। इस दौरान तीनों विंटर आउटफिट और गॉगल्स लगाए हैंडसम लग रहें हैं।

इस फोटो को शेयर करने के साथ सनी ने कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘लव टू ऑल।’ सनी के फैंस उनकी इस फोटो पर जमकर प्यार लुटा रहें हैं। इस फोटो पर लाइक करने के साथ कमेंट कर अपने रिएक्शन दे रहें हैं। इसके अलावा इस खूबसूरत फ्रेम को देख बॉबी देओल ने ढेर सारे हार्ट इमोजी के साथ कमेंट किया है।

सनी के दोनों बेटों ने एक्टिंग की दुनिया में रखा कदम

सनी देओल की तरह उनके दोनों बेटे भी एक्टिंग की दुनिया में कदम रख चुके हैं। करण देओल (Karan Deol) ने साल 2019 में आई मूवी ‘पल पल दिल के पास’ से बतौर लीड एक्टर डेब्यू किया था। हालांकि, ये मूवी कुछ खास नहीं चली थी।

वहीं, सनी के छोटे बेटे राजवीर देओल (Rajveer Deol) भी बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। उन्हें राजश्री प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म ‘दोनों’ से बड़ा ब्रेक मिला है। उनके साथ अपने जमाने की मशहूर अदाकारा पूनम ढिल्लों की बेटी पलोमा ठकेरिया (Paloma Thakeria) भी इसी फिल्म से लॉन्च हो रही हैं।

 

Read Also: ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में रणवीर सिंह की एक्टिंग देख खुश हुई श्वेता बच्चन, गिफ्ट में दिया पेंडेंट, देखें वीडियो (indianews.in)