India News (इंडिया न्यूज़), Sunny Deol on Nepotism, दिल्ली: बॉलीवुड में अक्सर स्टार के बच्चे स्टार बनने की रेस में लग जाते हैं। ऐसे में नेपोटिज्म शब्द को बॉलीवुड का सबसे खतरनाक शब्द माना जाता है। बॉलीवुड में अक्सर नेपोटिज्म के मुद्दे को उठाया जाता है और यह शब्द बॉलीवुड इंडस्ट्री का सबसे चर्चित मुद्दा भी है। जिस पर हर कोई बात कर अपनी भड़ास निकलता है। अब ग़दर 2 स्टार सनी देओल ने हाल में ही इस पर अपनी राय सामने रखी है।

नेपोटिज्म को लेकर सनी देओल ने दिया बयान

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल अपने फिल्मी परिवार के वजह से भी काफी मशहूर है। हाल में ही सनी के दूसरे बेटे राजवीर देओल ने फिल्मों में डेब्यू किया है। उनकी फिल्म ‘दोनों’ 5 अक्टूबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज कर दी गई है। इसी बीच सनी ने नेपोटिज्म को लेकर एक इंटरव्यू के दौरान बात करते हुए बताया कि काफी समय तक उन्हें नेपोटिज्म शब्द का मतलब ही समझ नहीं आया था। गदर 2 स्टार ने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि लोग नेपोटिज्म के बारे में क्यों बात कर रहे हैं।

सनी देओल कहते हैं उन्हें नेपोटिज्म के पीछे का अर्थ बाद में समझ में आया लेकिन उन्हें लगता है कि अभी भी इसके बारे में कुछ भ्रम है। हर पिता अपने बच्चों के भविष्य के बारे में सोचेगा आप अपने बच्चों के लिए नहीं करेगें तो किसके लिए करेंगे यह सिर्फ बॉलीवुड के बारे में नहीं है बल्कि हर क्षेत्र में है।

बच्चों को सपोर्ट करना है जरूरी

बता दे की हाल में ही सनी देओल फिल्म दोनों की ग्रैंड स्क्रीनिंग के दौरान पहुंचे थे। पिता के रूप में सनी ने राजवीर को काफी सपोर्ट किया। इस दौरान गदर 2 स्टार ने शेयर किया कि बच्चों को सपोर्ट करना उन्हें आगे जाने के लिए प्रोत्साहित करना बहुत ज्यादा जरूरी है। बता दे की सनी देओल के पिता एक बड़े अभिनेता धर्मेंद्र है। जिनका बॉलीवुड में काफी अच्छा नाम है। वह अपने दशक के सबसे पसंदीदा सेलिब्रिटीज में शामिल हुआ करते थे।

सनी के भाई बॉबी देओल और अभय देओल भी बॉलीवुड इंडस्ट्री से ही ताल्लुक रखते हैं। यहां तक कि उनकी बहन ईशा देओल भी फिल्मी लाइन से ही बिलॉन्ग करती है। सनी ने अपने बेटे करण देओल को पल-पल दिल के पास नाम की फिल्म से लांच कराया था और अब राजवीर ने फिल्म दोनों से अपनी शुरुआत कर ली है। जिसका निर्देशन सूरज बड़जात्या के बेटे अविनाश बड़जात्या ने किया है।

 

ये भी पढ़े: