India News(इंडिया न्युज) Sunny Deol Reaction On Gadar 2 And OMG 2 Clash: अभिनेता सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘गदर 2’ और अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म ‘ओएमजी 2′ सिल्वर स्क्रीन पर टकराने वाली हैं। गदर 2’ में सनी देओल तारा सिंह की भूमिका को दोबारा निभाते दिखाई देंगे। वहीं दूसरी ओर अक्षय कुमार फिल्म ‘ओएमजी 2’ में भगवान शिव के किरदार में नजर आएंगे। दोनों फिल्में 11 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होंगी।

अब सोशल मीडिया पर यह जंग छिड़ गई है कि कौन सी फिल्म ज्यादा कमाई करेगी। एक्टर सनी देओल ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू के दौरान दोनों फिल्मों के क्लैश पर बात की और आमिर खान की फिल्म लगान के साथ गदर के क्लैश को याद किया है।

दोनो मूवी के क्लैश पर बोले सनी देओल

‘गदर 2’ 11 अगस्त 2023 को रिलीज हो रही है। और इसी दिन अक्षय कुमार स्टारर मूवी ‘ओएमजी 2’ भी सिनेमाघरों में दस्तक देगी। सनी देओल ने ‘ओएमजी 2’ के क्लैश के बारे में बात करते हुए ‘लगान’ के साथ हुई तुलना को याद किया है। और कहा कि “गदर ने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की, जबकि लगान ने बहुत कम बिजनेस किया था। मुझे समझ में नहीं आता है कि लोग तुलना क्यों करते हैं- चाहे वह बिजनेस से रिलेटेड हो या फिर फिल्मों से। गदर को लेकर धारणा बनाई गई थी। लोगों को लगा कि यह मसाला फिल्म है, ये पुराने टाइप की पिक्चर है, पुराने टाइप के गाने हैं। दूसरी ओर, लोगों ने लगान को क्लासिक माना।” सनी ने आगे कहा, “ऐसा ही मेरी कुछ अन्य फिल्मों के साथ भी हुआ है, जैसे घायल और दिल, जो क्लैश हुईं। इनकी कोई तुलना नहीं है लेकिन बावजूद इसके लोग ये करना पसंद करते हैं।”

गदर का उड़ाया गया था मजाक

सनी देओल आगे बताया है कि कैसे एक अवॉर्ड फंक्शन में उनकी फिल्म ‘गदर’ का मजाक उड़ाया गया था। हमें इससे कोई फर्क नहीं पड़ा। उन्होने आगे कहा “मैं बस इतना कहने की कोशिश कर रहा हूं कि जो फिल्म ज्यादा अच्छी होती है, फिर भी आप उसकी दूसरी फिल्मों से बराबरी करते हो। जिस चीज की बराबरी नहीं है, मत करो।”

Also Read- रणवीर सिंह ने अपनी मस्कुलर बॉडी को किया फ्लॉन्ट, टोन्ड एब्स की दिखाई झलक, देखें वीडियो