India News (इंडिया न्यूज़), Sunny Deol: बॉलीवुड में अपने किरदारों के लिए जाने जाने वाले अभिनेता सनी देओल पिछले कुछ दिनों से अपनी फिल्म गदर 2 से सुर्खियां बटोर रहे हैं। 22 साल बाद रिलीज हुई इस सीक्वल ने सभी को चौंकाते हुए बॉक्स ऑफिस पर कमाई के नए आयाम खोले है। एक तरफ जहां सनी पाजी अपनी फिल्म गदर 2 की सफलता से खुश हैं तो वहीं दूसरी तरफ उनके पिता धर्मेंद्र से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सनी देओल अपने पिता धर्मेंद्र को इलाज के लिए अमेरिका ले गए हैं।
पिता को अमेरिका लेकर गए सनी देओल
दरअसल एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सनी देओल अपने पिता धर्मेंद्र को इलाज के लिए अमेरिका लेकर गए हैं। अभिनेता ने काम से छुट्टी लेने और अपने पिता के स्वास्थ्य का ख्याल रखने का फैसला किया है इसी दिशा में कदम बढ़ाते हुए सनी देओल दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के साथ अमेरिका जा चुके हैं।
15 से 20 दिन तक चलेगा इलाज
बताया जा रहा है कि धर्मेंद्र और सनी देओल करीब 20 दिनों तक अमेरिका में रहेंगे। रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से कहा गया है कि धर्मेंद्र जी इस समय 87 साल के हैं और उन्हें स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हैं, आगे के इलाज के लिए सनी ने अपने पिता के साथ यूएसए जाने का फैसला किया है। वह 15 से 20 दिन या जब तक उनका इलाज चलेगा तब तक वह अमेरिका में ही रहेंगे। यह बात सुनने के बाद जहां कई फैंस धर्मेंद्र को लेकर चिंतित हैं, वहीं रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि चिंता की कोई बात नहीं है।
ये भी पढ़ें- Jonas Brothers concert: Nick Jonas से शादी करना चाहती थी उनकी फैन, जानें Priyanka का रिएक्शन