India News (इंडिया न्यूज़), Sunny Deol Birthday Video: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) आज यानी 19 अक्टूबर को अपना 66 वां जन्मदिन मना रहें हैं। इस खास मौके पर सनी देओल को ढेरों बधाइयां मिल रही है। तमाम फैंस से लेकर कईं सेलेब्स उन्हें जन्मदिन की बधाईयां दे रहें हैं। इस बीच अब सोशल मीडिया पर सनी देओल के बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटोज और वीडियो वायरल हो रहें हैं, जिसमें सनी देओल अपने फैंस से मुलाकात करते नजर आ रहें हैं और दोनों बेटों के साथ मिलकर जन्मदिन का केक भी काटते दिख रहें हैं।

ढोल पर थिरके सनी पाजी

आपको बता दें कि जन्मदिन के इस मौके पर सनी देओल ने दोनों बेटों राजवीर देओल और करण देओल के साथ मिलकर पैपराजी के सामने केक काटा। इसके साथ ही ढोल पर भांगड़ा डांस भी किया। अब उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस खास मौके पर सनी देओल व्हाइट कलर की शर्ट, सिर पर हैट और आंखों पर काला चश्मा लगाए नजर आए।

करण और राजवीर ने लिखा स्पेशल नोट

सनी देओल के इस खास जन्मदिन के मौके पर उनके बेटों ने भी इंस्टाग्राम पर जन्मदिन की बधाई दी। करण देओल ने इंस्टाग्राम पर पापा संग कुछ अनसीन फोटोज शेयर करते हुए लिखा, “हैप्पी बर्थडे डैड। आपका टेलेंट और प्यार मुझे हर दिन प्रेरित करता है। ये साल आपके लिए ज्यादा सफलता और खुशियों से भरा हो।”

वहीं छोटे बेटे राजीवर देओल ने भी फोटो शेयर करते हुए लिखा, “हैप्पी बर्थडे डैड, दुआ करता हूं आपका बर्थडे भी उतना ही शानदार रहे जितने आप हो। लव यू।”

सनी देओल की आने वाली फिल्में

सनी देओल के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो 22 साल बाद तारा सिंह बनकर ‘गदर 2’ से पर्दे पर लैटे थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सबके छक्के छुड़ाए हैं। अब एक्टर जल्द आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस में बनने वाली ‘लाहौर 1947’, ‘बॉर्डर 2’, डायरेक्टर नितेश तिवारी की ‘रामायण’ और ‘बाप ऑफ ऑल फिल्म्स’ में नजर आएंगे।

 

Read Also: OTT Release This Week: इस हफ्ते इन सस्पेंस, मिस्ट्री और कॉमेडी से भरपूर फिल्मों का उठाए मजा, जाने ओटीटी लिस्ट (indianews.in)