India News (इंडिया न्यूज़), Karan Deol Roka Ceremony, मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गदर 2’ (Gadar 2) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। बता दें कि फिल्म ‘गदर 2’ का टीजर रिलीज हो गया है, जिसके बाद से फैंस काफी उत्साहित नजर आ रहें हैं। इसी बीच सनी देओल के फैंस के लिए एक और खुशखबरी है। दरअसल, सनी देओल के बेटे करण देओल (Karan Deol) की शादी के फंक्शन की शुरुआत हो चुकी है, जिसके लिए उनका घर सजाया गया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में सनी देओल और बॉबी देओल को मेहमान का स्वागत करते हुए देखा जा सकता है।
करण देओल की रोका सेरेमनी
आपको बता दें कि सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से वीडियो शेयर किए हैं। इन वीडियो में आप देख सकते हैं कि सनी देओल का घर सजाया गया है। सनी देओल और उनके भाई बॉबी देओल (Bobby Deol) मेहमानों का स्वागत कर रहें हैं। वहीं, दूसरी वीडियो में सनी देओल और बॉबी देओल के साथ अभय देओल (Abhay Deol) भी नजर आ रहें हैं। बताया जा रहा है कि सनी देओल के बेटे के करण देओल के रोका सेरेमनी को लेकर ये सभी मेहमान आए हुए हैं। फैंस ने करण देओल को बधाई देना शुरू कर दिया है।
बीते दिनों खबर आई थी कि करण देओल के संगीत, मेहंदी और हल्दी के फंक्शन 15 जून और 17 जून को होंगे। वो 18 जून को द्रिशा आचार्य के साथ शादी करेंगे। लेकिन अभी सनी देओल की फैमिली की तरफ से इस पर कोई बयान सामने नहीं आया है।
6 साल से करण देओल और द्रिशा आचार्य कर रहें हैं डेट
बताया गया कि करण देओल और द्रिशा आचार्य बीते 6 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहें हैं। द्रिशा आचार्य जाने-माने फिल्ममेकर बिमल रॉय की परपोती हैं। बताया जाता है कि करण देओल और द्रिशा आचार्य की सगाई बीते साल दिसंबर में धर्मेंद्र और प्रकाश कौर की शादी की सालगिरह वाले दिन हुई थी।