India News (इंडिया न्यूज़), Sunny Deol Juhu Bungalow, दिल्ली: सनी देओल जो हाल-फिलहाल ही अपनी फिल्म गदर 2 के लिए लोगों के बीच पापुलैरिटी का मजा उठा रहे हैं। लेकिन दूसरी तरफ उनको बैंक ऑफ़ बड़ोदरा की तरफ से नोटिस दे दिया गया है। जिसमें उनके कई सारे उधार बाकी रहने की वजह से उनके घर को नीलाम किया जा रहा है। बता दे की सनी पर उधार 55 करोड़ का हो चुका है। वहीं इस नोटिस को बैंक ऑफ़ बड़ोदरा की तरफ से न्यूज़ पेपर में भी डाला गया है। जिसमें उनके जुहू वाले बंगले को नीलाम किया जाना है। यह नीलामी 25 सितंबर को होगी।
सनी देओल के जुहू वाले बंगले की होगी नीलामी
बता दे की बैंक ऑफ बड़ौदा की तरफ से जारी नोटिस में धर्मेंद्र को गार्डन के तौर पर रखा गया है। वही सारे उधर को पूरा करने के लिए सनी देओल के जुहू प्रॉपर्टी को नीलाम किया जाएगा। बैंक ने इसको लेकर एडवर्टाइजमेंट दिया। जिसमें लोन 55 करोड़ का बताया जा रहा है, जो इंटरेस्ट के साथ है। सभी लोग 25 सितंबर को इस नीलामी में शामिल हो सकते हैं। वही नीलामी की शुरुआती कीमत को 51.43 करोड़ का रखा गया है।
विज्ञापन में अजय सिंह देओल यानी कि सनी देओल का नाम उधर करता के तौर पर रखा गया है। जिसमें सनी का जुहू वाला बगला शामिल है। जो गांधी ग्राम रोड, जुहू नॉर्थ मुंबई में स्थित है। जिसमें उनके कई सारे उधार बाकी रहने की वजह से उनके घर को नीलाम किया जा रहा है। बता दे की उधार 55 करोड़ का हो चुका है। वहीं इस नोटिस को बैंक ऑफ़ बड़ोदरा की तरफ से न्यूज़ पेपर में भी डाला गया है। जिसमें उनके जुहू वाले बंगले को नीलाम किया जाना है। यह नीलामी 25 सितंबर को होगी।
ये भी पढ़े: दीपिका ने किया पैपराजी पर गुस्सा, रूस ब्रेक करने की दी सलाह