India News (इंडिया न्यूज़), Sunny Leone, दिल्ली: एक दिन पहले सनी लियोन ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की थी। जिसके अंदर उन्होंने 9 साल की मिसिंग बच्ची की एक तस्वीर शेयर करते हुए लोगों से अपील की थी कि इस बच्ची को ढूंढने में उनकी सहायता करें। यह बच्ची उनकी हाउस हेल्प की बेटी है। जो अचानक गायब हो गई थी। जिसके बाद उसे ढूंढा जा रहा था लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। लेकिन अब वह बच्ची मिल चुकी है। जिसको लेकर सनी लियोन ने नई पोस्ट शेयर की है।
बच्चों को ढूंढने के लिए की थी पोस्ट
बता दे की सनी लियोन ने अपनी सोशल मीडिया पर बच्चों की तस्वीर को शेयर करते हुए उसकी मिसिंग के बारे में जानकारी दी थी। इस तस्वीर में मिसिंग करके बच्चे की तस्वीर लगी थी। साथ ही उसकी उम्र और उसका नाम लिखा हुआ था। वही बच्चों के घर का एड्रेस और उसके पिता का नाम और कांटेक्ट नंबर भी दिया गया था।
वही सनी लियोन ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “मैं व्यक्तिगत रूप से इस लड़की को उसके परिवार के पास सुरक्षित वापस लाने के लिए अतिरिक्त 50,000 रुपये जोड़ूंगा। @mumbaipolice @my_bmc @mahilamangal यह मेरे हाउस हेल्पर की बेटी अनुष्का है, वह 8 नवंबर शाम 7 बजे से जोगेश्वरी पश्चिम बेहराम बाग से लापता है, वह 9 साल की है, उसके माता-पिता उसकी तलाश में पागल हो गए हैं, कृपया सरिता एम से संपर्क करें अन्य: +91 88******32 किरण पिता: +91 82******60 या बस मुझे संपर्क करने का संदेश भेजें। जो कोई भी उसे वापस लाएगा या उसकी जानकारी देगा, उसे 11,000 रुपये का नकद भुगतान किया जाएगा। कृपया अपनी आंखें खुली रखें और इस छोटी लड़की की तलाश करें।”
बच्ची का हुआ मां-बाप से मिलन
बता दे की सनी लियोन ने अब एक नई पोस्ट शेयर की है। जिसमें बच्ची के मिलने की खबर सामने आई है। बता दे कि बच्चे मां-बाप को मिल चुकी है। जिसके बाद सनी लियोन ने सभी को धन्यवाद करते हुए इस पोस्ट को शेयर किया।
इस पोस्ट में सनी लियोन ने अपने कैप्शन में लिखा, “हमारी प्रार्थनाओं का उत्तर दिया गया है! भगवान बहुत महान हैं भगवान इस परिवार को आशीर्वाद दें!! परिवार की ओर से… @mumbaipolice को बहुत-बहुत धन्यवाद और हमें अनुष्का गायब होने के 24 घंटे बाद वापस मिल गईं, पोस्ट को साझा करने और समाचार को वायरल करने के लिए मेरे सभी शुभचिंतकों को धन्यवाद, मैं सभी को तहे दिल से धन्यवाद देता हूं।”
ये भी पढ़े:
- Manoj Muntashir-Adipurush: आदिपुरुष की आलोचना पर मनोज मुंतशिर ने तोड़ी चुप्पी, इस राज से उठाया पर्दा
- Telangana Election 2023: तेलंगाना में बीजेपी ने जारी की पांचवी सूची, इतने उम्मीदवारों का नाम शामिल
- गोरखपुर में भीषण सड़क हादसा, 6 लोगों की मौत, कई लोग गंभीर रूप से घायल