India News (इंडिया न्यूज़), Sunny Leone- Cannes, दिल्ली: इस साल कई बॉलीवुड सितारों ने कान्स में अपना डेब्यू किया है, जिसमें सारा अली खान और मृणाल ठाकुर का नाम भी शामिल है । वही अब इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ चुका है। बता दें की यह नाम बॉलीवुड स्टार सनी लियोनी का है। इस साल कान्स में सनी भी अपना जलवा दिखाती हुई नजर आई है। वही कान्स पर पहले ही दिन सनी ने स्टाइलिश आउटफिट चुनकर सबका दिल जीत लिया हैं।

कैसा था सनी लियोनी का लुक

सनी लियोनी ने वन-शोल्डर और थाई हाई स्लिट गाउन में पहना हुआ था, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थी और अपने खास आउटफिट में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं। इन तस्वीरों में सनी लियोनी का कर्वी फिगर साफ देखा जा सकता है। वह तस्वीर के बैकग्राउंड में यॉट नजर आ रही हैं।

Sunny Leone PC- Instagram

सनी के आउटफिट में उनका कॉन्फिडेंस देखने के बाद, यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि उन्होंने रेड कार्पेट पर आग लगा दी होगी। वही यह बात तो ही की एक्ट्रेस खुद को खूबसूरती के साथ कैसे रिप्रेजेंट करना है। यह बेहद अच्छे से जानती हैं।

Sunny Leone PC- Instagram

सिंपल रखा था सनी ने अपना लुक

हरे रंग की मारिया कोखिया गाउन में वह वेस्ट पैनल के साथ बेहद खूबसूरत लग रही थी। इसके साथ ही सिंपल एंड ब्राइट मेकअप के साथ सनी ने मैचिंग हील्स भी पहनी हुई थी। अपने फर्स्ट डे को सनी ने सभी के साथ शेयर भी किया है। उनके मुताबिक पहला दिन काफी एमेजिंग था। इसके साथ ही बता दें, कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 में सनी लियोनी की अपकमिंग फिल्म केनेडी का भी प्रीमियर किया गया है। सनी के अलावा फिल्म की बाकि टीम भी कान्स का हिस्सा बनी थी।

Sunny Leone PC- Instagram

 

ये भी पढ़े: बॉलीवुड स्टार जिनको है अपनी सौतेली मां से प्यार पर कुछ करते है नफरत, देखें लिस्ट