India News ( इंडिया न्यूज़ ) New TV Show Jhanak: स्टार प्लस पर अब एक नया शो आने वाला है, जिसका नाम है ‘झनक'( Jhanak )। बता दें टीवी सीरियल ‘झनक’ की कहानी सुर्खियां में है। कहा जा रहा है कि ‘झनक’ शो कहीं न कहीं धर्मेंद्र, हेमा मालिनी और प्रकाश कौर से जुड़ी है। इस ट्राएंगल को देखकर ऐसा कहा जा रहा है कि इस सीरियल की कहानी सुपरस्टार धर्मेंद्र की रियल लव स्टोरी से इंस्पायर है। जहां सीरियल में भी इस कपल की तरह लव ट्रांयगल देखने को मिलेगा। ‘झनक’ का लीड रोल हिबा नवाब अदा कर रही हैं जबकि कृषाल आहूजा और चांदनी शर्मा, अनिरुद्ध और अर्शी की भूमिका में नजर आएंगे। अब क्योंकि इनकी लव स्टोरी चुनौतियों से भरी है, तो कहा जा रहा है कि कहीं यह हेमा मालिनी और धर्मेंद्र से प्रेरित है।

‘झनक’ शो है धर्मेंद्र की लवस्टोरी से प्रेरित

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो ‘झनक’ की प्रेम कहानी सुपरस्टार धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की रियल लाइफ लव स्टोरी से प्रेरित है। बॉलीवुड के दिग्गज जोड़े की प्रेम कहानी एक फेयरीटेल रोमांस जैसी जरूर लग सकती है, लेकिन यह मुश्किलों और कई चुनौतियों से भरी थी। और अब इसी असली प्रेम कहानी से प्रेरित ‘झनक’ को भी बताया जा रहा है। धर्मेंद्र की तरह ही अनिरुद्ध का भी एक अतीत है, जो अर्शी हैं।

इस दिन शो होगा शुरू

इस शो को आप स्टार प्लस टीवी पर देख सकेंगे। ये 20 नवंबर 2023 से शुरू हो रहा है जिसे रात 10.30 के स्लॉट पर रखा गया है। वहीं इस शो के शुरु होने के बाद ये सीरियल कई टीवी शो को मात दे सकता है।

ये भी पढ़ें – शाही अंदाज में Rubina Dilaik ने फिर कराया मैटेरनिटी फोटोशूट, फ्लॉन्ट किया बेबी बंप