India News (इंडिया न्यूज), Sushant Singh Rajput Case: सुशांत सिंह राजपूत की मौत के पांच साल बाद केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने अपनी क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी है। इस रिपोर्ट में साफ कर दिया गया है कि सुशांत की मौत एक आत्महत्या थी और इसमें कोई साजिश नहीं थी। रिपोर्ट के मुताबिक, बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार पर लगे सभी आरोप बेबुनियाद पाए गए हैं, जिसके चलते उन्हें क्लीन चिट दे दी गई है। इस फैसले के बाद रिया चक्रवर्ती का समर्थन करने वाले सेलेब्स ने मीडिया और जनता से माफ़ी की मांग की है।
रिया पर लगाए थे गंभीर आरोप
14 जून 2020 को बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की रहस्यमयी मौत ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। परिवार ने इसे आत्महत्या मानने से इनकार कर दिया था और रिया चक्रवर्ती पर सुशांत को उकसाने, मानसिक रूप से परेशान करने और उनके पैसे हड़पने का आरोप लगाया था। इस केस में कई जांच एजेंसियां शामिल थीं, लेकिन आखिर में सीबीआई ने अपनी रिपोर्ट में सभी आरोपों को खारिज कर दिया।
पूजा भट्ट ने अक्षय कुमार के ट्वीट को किया रीशेयर
सीबीआई की रिपोर्ट आने के बाद अभिनेत्री पूजा भट्ट ने अक्षय कुमार द्वारा 2020 में किए गए एक ट्वीट को रीशेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा था, “सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच करने का आदेश दिया है। सच जरूर सामने आएगा।” इस ट्वीट को शेयर करते हुए पूजा भट्ट ने लिखा, “22 मार्च 2025 की सीबीआई रिपोर्ट में सच सामने आ गया है। यह आत्महत्या थी, कोई साजिश नहीं। दुआ कबूल हुई।”
दीया मिर्जा ने मांगी माफी
अभिनेत्री दीया मिर्जा ने भी रिया का समर्थन किया और मीडिया ट्रायल के जरिए रिया को निशाना बनाने वालों से माफी मांगने की मांग की। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, “अब मीडिया में कौन हिम्मत करेगा कि रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार से लिखित में माफी मांगे?” रिया चक्रवर्ती को लंबे समय तक सोशल मीडिया ट्रोलिंग, कानूनी परेशानियों और सार्वजनिक अपमान का सामना करना पड़ा।