India News (इंडिया न्यूज़), MS Dhoni The Untold Story Re-Release, मुंबई: बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) बेशक आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी शानदार फिल्में आज भी फैंस देखना पसंद करते हैं। सुशांत के करियर की सबसे शानदार फिल्मों का जिक्र किया जाए तो उसमें डायरेक्टर नीरज पांडे के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी’ का नाम जरूर शामिल होगा। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की इस बायोपिक को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है, बताया जा रहा है कि फिल्म ‘एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी’ (MS Dhoni The Untold Story) सिनेमाघरों में दोबारा से रिलीज होने वाली है।

‘एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी’ दोबारा होगी रिलीज

आपको बता दें कि गुरुवार, 4 मई को स्टार स्टूडियो में अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक लेटेस्ट ट्वीट किया है। इस ट्वीट में स्टार स्टूडियो ने ट्वीट कर लिखा, “जब माही फिर पिच पर आएगा, पूरा इंडिया सिर्फ धोनी धोनी धोनी चिल्लाएगा। 12 मई को ‘एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी’ फिल्म सिनेमाघरों में री रिलीज होने जा रही है।” इस ट्वीट में फिल्म का पोस्टर भी शेयर किया गया है, जिस पर लिखा, “माही फिर आ रहा है।”

सुशांत ने अपनी दमदार एक्टिंग से जीता था सबका दिल

फिल्म ‘एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी’ में महेंद्र सिंह धोनी का रोल प्ले करने वाले दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने बखूबी अदा किया था। ये फिल्म ‘एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी’ बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार साल 2016 में रिलीज हुई ‘एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी’ ने बॉक्स ऑफिस पर 133.04 करोड़ की बंपर कमाई की थी।