मनोरंजन

Sushma Seth Birthday: 42 साल की उम्र में सिनेमा की दुनिया में रखा पहला कदम, किसी की दादी बनीं तो किसी की नानी

India News (इंडिया न्यूज़), Sushma Seth Birthday, मुंबई: हिंदी सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस सुषमा सेठ (Sushma Seth) आज यानी 20 जून को अपना जन्मदिन मना रही हैं। एक्ट्रेस ने करीब 20 साल तक थिएटर किया था। बता दें कि जिस उम्र में कलाकार रिटायरमेंट के बारे में सोचने लगते हैं, उन्होंने उस वक्त 42 वर्ष की आयु में सिनेमा की दुनिया में पहला कदम रखा। उनका अंदाज ऐसा रहा कि किसी की दादी बनीं तो किसी की नानी। अपने करियर के दौरान उन्होंने जुनून, सिलसिला, प्रेम रोग, तवायफ जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया।

सुषमा सेठ के करियर की शुरुआत

जानकारी के अनुसार, 20 जून 1936 के दिन दिल्ली में जन्मी सुषमा आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। सुषमा सेठ की पढ़ाई-लिखाई भी दिल्ली में हुई। उन्हें एक्टिंग का स्वाद बचपन से ही लग गया था, क्योंकि उनका परिवार भी कला के क्षेत्र में रुचि रखता था। ऐसे में उन्होंने करीब 20 साल तक थिएटर किया। वहीं, कुछ समय बाद दूरदर्शन के सीरियल ‘हम लोग’ में कदम रख दिया। इस सीरियल में उन्होंने इमरती देवी का किरदार निभाया, जिससे वह दादी के रूप में मशहूर हो गईं। लेकिन सीरियल की कहानी में एक ऐसा मोड़ था, जब दादी का किरदार खत्म हो रहा था।

जब फैंस को यह बात पता चली तो उन्होंने दूरदर्शन को काफी चिट्ठियां लिखीं और दादी का किरदार खत्म नहीं करने के लिए कहा था। यही वजह थी कि शो के निर्माताओं ने इस किरदार को आगे जारी रखने का फैसला किया। हालांकि, कहानी की मांग के अनुसार, शो के आखिर में दादी इमरती को कैंसर से मरते हुए दिखाना पड़ा था। खुद सुषमा सेठ ने ‘द कपिल शर्मा शो’ में इस बात का खुलासा किया था।

बताया गया कि किंग खान यानी शाहरुख खान की फिल्म ‘कल हो न हो’ में उनके किरदार को भी काफी पसंद किया गया था। अपनी दमदार अदाकारी से उन्होंने दर्शकों का काफी मनोरंजन किया था। दिल्ली में जन्मी सुषमा के लाखों फैंस हैं।

42 की उम्र में हुआ सिनेमा में डेब्यू

बता दें कि सुषमा सेठ ने छोटे पर्दे पर पहचान बना ली थी, लेकिन फिल्मी पर्दे पर पहुंचने में उन्हें काफी वक्त लगा। 42 साल की उम्र में सुषमा सेठ को पहली फिल्म ‘जुनून’ (1978) मिली, जो श्याम बेनेगल के निर्देशन में बनी थी। इसके बाद सुषमा सेठ ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। यह वो दौर था, जब निरुपा रॉय बूढ़ी और बेबस मां के तौर पर नजर आती थीं तो सुषमा सेठ ने अकड़ू और अमीर दादी या मां की छवि पेश की जाती थी।

दादी, मां और नानी का रोल प्ले करती दिखी सुषमा

इसके बाद उन्होंने ‘सिलसिला’, ‘प्रेम रोग’, ‘तवायफ’, ‘नागिन’, ‘निगाहें’, ‘दीवाना’, ‘चांदनी’, ‘धड़कन’, ‘कभी खुशी कभी गम’ और ‘कल हो न हो’ जैसी फिल्मों ने काम किया। वहीं, ऋषि कपूर से लेकर शाहरुख खान, अक्षय कुमार, ऋतिक रोशन, अनिल कपूर और प्रीति जिंटा समेत कई सितारों की दादी, मां और नानी के किरदार निभाती नजर आईं हैं।

Nishika Shrivastava

Recent Posts

Himachal Weather Update: पहाड़ों पर बर्फबारी ने बधाई ठंडक, जाने मौसम का पूरा मिजाज

India News (इंडिया न्यूज), Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में ठंड का असर तेज हो…

11 mins ago

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में गुलाबी ठंड ने दी दस्तक, दर्ज हुई तपमन में गिरावत

India News (इंडिया न्यूज), CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में मौसम साफ और सुहावना रहने की…

24 mins ago

मणिपुर मामले पर अमित शाह करेंगे अहम बैठक, पूर्वोत्तर राज्य में हिंसा ने लिया भयावह रूप

Amit Shah Reviews Manipur Unrest: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज दिल्ली में दोपहर 12…

30 mins ago

MP Weather Update: एमपी में जल्द शुरू होगी कड़ाके की ठंड, जानें मौसम का ताजा हाल

India News (इंडिया न्यूज), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में ठंड का असर धीरे-धीरे बढ़ने…

32 mins ago