India News (इंडिया न्यूज़), Sushma Seth Birthday, मुंबई: हिंदी सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस सुषमा सेठ (Sushma Seth) आज यानी 20 जून को अपना जन्मदिन मना रही हैं। एक्ट्रेस ने करीब 20 साल तक थिएटर किया था। बता दें कि जिस उम्र में कलाकार रिटायरमेंट के बारे में सोचने लगते हैं, उन्होंने उस वक्त 42 वर्ष की आयु में सिनेमा की दुनिया में पहला कदम रखा। उनका अंदाज ऐसा रहा कि किसी की दादी बनीं तो किसी की नानी। अपने करियर के दौरान उन्होंने जुनून, सिलसिला, प्रेम रोग, तवायफ जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया।
जानकारी के अनुसार, 20 जून 1936 के दिन दिल्ली में जन्मी सुषमा आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। सुषमा सेठ की पढ़ाई-लिखाई भी दिल्ली में हुई। उन्हें एक्टिंग का स्वाद बचपन से ही लग गया था, क्योंकि उनका परिवार भी कला के क्षेत्र में रुचि रखता था। ऐसे में उन्होंने करीब 20 साल तक थिएटर किया। वहीं, कुछ समय बाद दूरदर्शन के सीरियल ‘हम लोग’ में कदम रख दिया। इस सीरियल में उन्होंने इमरती देवी का किरदार निभाया, जिससे वह दादी के रूप में मशहूर हो गईं। लेकिन सीरियल की कहानी में एक ऐसा मोड़ था, जब दादी का किरदार खत्म हो रहा था।
जब फैंस को यह बात पता चली तो उन्होंने दूरदर्शन को काफी चिट्ठियां लिखीं और दादी का किरदार खत्म नहीं करने के लिए कहा था। यही वजह थी कि शो के निर्माताओं ने इस किरदार को आगे जारी रखने का फैसला किया। हालांकि, कहानी की मांग के अनुसार, शो के आखिर में दादी इमरती को कैंसर से मरते हुए दिखाना पड़ा था। खुद सुषमा सेठ ने ‘द कपिल शर्मा शो’ में इस बात का खुलासा किया था।
बताया गया कि किंग खान यानी शाहरुख खान की फिल्म ‘कल हो न हो’ में उनके किरदार को भी काफी पसंद किया गया था। अपनी दमदार अदाकारी से उन्होंने दर्शकों का काफी मनोरंजन किया था। दिल्ली में जन्मी सुषमा के लाखों फैंस हैं।
बता दें कि सुषमा सेठ ने छोटे पर्दे पर पहचान बना ली थी, लेकिन फिल्मी पर्दे पर पहुंचने में उन्हें काफी वक्त लगा। 42 साल की उम्र में सुषमा सेठ को पहली फिल्म ‘जुनून’ (1978) मिली, जो श्याम बेनेगल के निर्देशन में बनी थी। इसके बाद सुषमा सेठ ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। यह वो दौर था, जब निरुपा रॉय बूढ़ी और बेबस मां के तौर पर नजर आती थीं तो सुषमा सेठ ने अकड़ू और अमीर दादी या मां की छवि पेश की जाती थी।
इसके बाद उन्होंने ‘सिलसिला’, ‘प्रेम रोग’, ‘तवायफ’, ‘नागिन’, ‘निगाहें’, ‘दीवाना’, ‘चांदनी’, ‘धड़कन’, ‘कभी खुशी कभी गम’ और ‘कल हो न हो’ जैसी फिल्मों ने काम किया। वहीं, ऋषि कपूर से लेकर शाहरुख खान, अक्षय कुमार, ऋतिक रोशन, अनिल कपूर और प्रीति जिंटा समेत कई सितारों की दादी, मां और नानी के किरदार निभाती नजर आईं हैं।
Liver Detox Drinks: शराब सेहत के लिए हानिकारक है। इसके बावजूद लोग शराब पीते हैं…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Water Supply: दिल्ली में यमुना नदी में अमोनिया के स्तर…
Homemade Winter Skin Toners: सर्दियों में त्वचा की देखभाल करना कोई आसान काम नहीं है।…
Boxing Day Test: ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया को प्रैक्टिस के लिए पुरानी पिच दी गई,…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi High Court: दिल्ली हाई कोर्ट ने यौन उत्पीड़न की शिकार…
जांच कर रही पुलिस के मुताबिक डंपर चला रहा ड्राइवर शराब के नशे में था…