India News ( इंडिया न्यूज़ ) Sushmita Lalit Affair : सुष्मिता सेन कुछ समय पहले ललित मोदी के संग अपने रिश्ते को लेकर खूब सुर्खियों में रही हैं, जिसकी वजह से उन्हें काफी सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया गया था। सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जो अपने पर्सनल लाइफ के बारे में खुलकर बात करती हैं। अब हाल ही में सुष्मिता सेन ने ललित मोदी (Lalit Modi) संग अपने रिश्ते को लेकर एक नया खुलासा किया है। सुष्मिता सेन ने अफेयर की अफवाहों के बीच ललित मोदी को लेकर एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने बताया था कि अभी सिर्फ डेट कर रहे है। एक दिन शादी भी हो जाएगी। इस ट्वीट के बाद तो सोशल मीडिया पर तहलका मच गया है।
लोगों ने फिर कहा गोल्ड डिगर
अब एक बार फिर एक्ट्रेस को ट्रोल किया जा रहा है। बता दें सुष्मिता सेन को अब कोई गोल्ड डिगर (Gold Digger) कह रहा है तो कोई कुछ और कह रहा है। हालांकि इन सबसे एक्ट्रेस को कोई फर्क नहीं पड़ता है। इसी बीच अब सुष्मिता ने अपने रिश्ते और शादी को लेकर खुलकर बात की है।
एक्ट्रेस ने ललित मोदी संग तोड़ी चुप्पी
सुष्मिता सेन ने कहा ‘मैंने सिर्फ इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाली थी क्योंकि कभी-कभी मुझे लगता है कि जब लोग चुप रहते हैं, तो उनकी चुप्पी को कमजोरी या डर समझ लिया जाता है। मुझे बस एक पोस्ट डालने की जरूरत थी ताकि उन्हें पता चल सके कि मैं हंस रही हूं। उसके बाद, मेरा काम खत्म हो गया।
ये भी पढ़ें –Kareena-Saif: बीच से करीना ने शेयर की हमसफर की तस्वीर, सैफ के लिए लिखी ये बात