इंडिया न्यूज़ (दिल्ली, Sushmita Sen):  मात्र 18 साल की उम्र में मिस यूनिवर्स का टाइटल जीत कर इतिहास रचने वाली भारत की पहली महिला मिस यूनिवर्स बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं। बता दें, कुछ महीनों पहले सुष्मिता को दिल का दौरा पड़ा था, जिसकी जानकारी अभिनेत्री ने अस्पताल से वापस आने के बाद सोशल मीडिया के जरिए खुद ही दिया। लेकिन अब सुष्मिता सेन पूरी तरह से ठीक हैं और एक बार फिर से वे सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गई हैं।

फैंस के साथ किया लाइव चैट

दरअसल बता दें, हाल ही में सुष्मिता ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ लाइव चैट पर बात की है, जो इस समय तेजी से सोशल मीडिया पर  वायरल हो रहा है। साथ ही सोशल मीडिया यूजर्स भी सुष्मिता के इस लाइव चैट को काफी ज्यादा पंसद कर रहें हैं। बता दें, आर्या 3 की शूटिंग के दौरान, सुष्मिता को दिल का दौरा पड़ा था और शूटिंग रोक दी गई थी। जिसके बाद सुष्मिता को एंजियोप्लास्टी कराई। और ठीक होने एक बार फिर से अपनी वेब सीरीज पर काम करना शुरू कर दिया है।

शूटिंग पर वापस लौट फैंस किया आभार व्यक्त

सुष्मिता ने फैंस के साथ लाइव चैट पर बात करते हुए बताया कि वापस आकर वह बहुत अच्छा महसूस कर रही है। साथ ही सुष्मिता ने यह भी बताया कि वो शूटिंग बहुत ज्यादा एक्सरसाइज और ठीक होने के बाद शुरू की है। साथ ही अभिनेत्री ने अपने फैंस का आभार व्यक्त करते हुए कहा, ‘मुझे आप सब का प्यार चाहिए जो कि मेरे अंदर साहस और उर्जा का कारण बनता है।’

Also Read:  ‘किसी का भाई किसी की जान’ का तिसरा गाना रिलीज, भाईजान ने हनी सिंह के साथ मिलाए सुर ताल