Swara Bhasker & Kangana Ranaut: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने समाजवादी पार्टी के नेता फहद अहमद के संग शादी कर ली है। एक्ट्रेस के अचानक से शादी कर लेने वाले फैसले ने सबको हैरान कर दिया है। शादी के कुछ दिनों बाद कपल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसे देख लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं। इस दौरान एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी स्वरा को शादी की शुभकामनाएं दी जिसका अब स्वरा भास्कर ने जवाब दिया है।
स्वरा ने बीते दिन ट्विटर पर कंगना के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, “धन्यवाद, कंगना! फिर दो दिल वाले इमोजी लगाए। स्वरा ने आगे लिखा आपको हर खुशी और आनंद मिले। इससे पहले स्वरा ने अपने शादी के फोटो पोस्ट करते हुए कैप्शन दिया था, “#SpecialMarriageAct के लिए तीन चीयर्स (नोटिस अवधि आदि के बावजूद) कम से कम यह मौजूद है और प्यार को एक मौका देता है … प्यार का अधिकार, अपने जीवन साथी को चुनने का अधिकार, शादी करने का अधिकार, एजेंसी का अधिकार ये एक विशेषाधिकार नहीं होना चाहिए। @FahadZirarAhmad”
स्वरा के फोटो वाले ट्वीट पर कंगना रनौत ने शुभकामनाएं देते हुए लिखा था, “आप दोनों खुश दिख रहे हैं और धन्य हैं कि भगवान की कृपा है… शादियां दिलों में होती हैं बाकी सब औपचारिकताएं हैं। इसके साथ कंगना ने लाल दिल वाले वाले इमोजी लगाए थे।”
मालूम हो साल 2020 में कंगना ने स्वरा और तापसी पन्नू को ‘बी-ग्रेड एक्ट्रेस’ कहा था जिसको लेकर ट्विटर पर बहस हो गई थी। वहीं कंगना ने 2021 के एक इंटरव्यू में कहा था कि स्वरा और तापसी, जो फिल्म इंडस्ट्री में दोनों ‘बाहरी’ हैं, फिल्म निर्माता करण जौहर को प्रभावित करने के लिए बॉलीवुड में नेपोटिज्म को नकारती हैं, लेकिन फिर भी ‘काम नहीं मिलता।’
इसके जवाब में स्वरा ने कंगना के कमेंट का व्यंग्यात्मक जवाब देते हुए इसे ‘तारीफ’ बताया था। जिसके कुछ महीने बाद दोनों के बीच ट्विटर पर ही नोकझोंक भी हुई थी, जो स्वरा ने कंगना को यह कहते हुए खत्म किया था वह उनसे प्यार करती हैं।
ये भी पढ़ें: जडेजा ने कपिल देव के इस रिकॉर्ड को छोड़ा पीछे,अपने नाम दर्ज किया चौथा स्थान
India News (इंडिया न्यूज), MPPSC Student Protest: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) के छात्रों…
India News (इंडिया न्यूज), Kanpur News: कानपुर के चकेरी क्षेत्र के अहिरवां इलाके से एक…
Viral News: 18 दिसंबर को दोपहर 1 बजे राकेश का शव उसके गांव भदाना लाया…
Romantic Zodiac Sign: अगर आप किसी लड़की को प्रपोज करने जा रहे हैं, तो यह…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Assembly Elections: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी को लेकर…
34 महीने से चल रहे युद्ध में यूक्रेन के कई सैनिक अपनी जान गवा चुके…