इंडिया न्यूज़: (Swara Bhasker Marriage With Fahad Ahmad) बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने शादी करके सबको चौंका दिया है। बता दें कि स्वरा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के ज़रिए जानकारी दी कि उन्होंने पॉलिटिकल एक्टिविस्ट फहद अहमद संग कोर्ट मैरिज कर ली है। दरअसल, स्वरा ने शादी इस साल की शुरुआत में 6 जनवरी को ही कर ली थी। स्‍वरा ने कुछ समय पहले अपनी और फहाद की एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी, लेकिन इस फोटो में दोनों के ही चेहरे नहीं दिखाई दे रहें थे। अब स्‍वरा ने जनवरी में हुई इस शादी का ऐलान कर दिया है। इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

  • स्वरा भास्कर ने गुपचुप रचाई शादी
  • एक्टिविस्ट फहद अहमद संग की कोर्ट मैरिज
  • स्वरा ने लव स्टोरी का वीडियो किया शेयर

 

स्वरा भास्कर ने शेयर की लव स्टोरी वीडियो

आपको बता दें कि इस वीडियो में स्वरा भास्कर और फद अहमद की लव स्टोरी को बखूबी दिखाया गया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए स्वरा भास्कर ने एक खास कैप्शन भी दिया हैं जिसमें उन्होने लिखा, “कभी-कभी आप किसी ऐसी चीज की दूर-दूर तक खोज करते हैं, जो आपके ठीक बगल में थी। हम प्यार की तलाश में थे, लेकिन हमें पहले दोस्ती मिली। और फिर हमने एक-दूसरे को पाया! मेरे दिल में आपका स्वागत है। फहद अहमद (Fahad Ahmad)।”

बता दें कि स्‍वरा भास्‍कर के पति फहाद अहमद समाजवादी पार्टी के युवजन सभा के स्‍टेट प्रेसिडेंट हैं। स्‍वरा ने ये वीडियो कुछ देर पहले ही शेयर किया है, जिसमें वो अपनी और फहाद की पूरी लव स्‍टोरी बताते हुए दिखाई दे रहीं हैं। इन दोनों ने 6 जनवरी को स्‍पेशल मैरेज एक्‍टर के तहत अपनी शादी रजिस्‍टर की है। शादी के बाद की एक फोटो में स्‍वरा रोते हुए भी नज़र आ रही हैं।