Swara Bhaskar & Fahad Ahmad: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने हाल ही में समाजवादी पार्टी के नेता फहद अहमद के संग शादी की है। एक्ट्रेस के इस अचानक से शादी कर लेने वाले फैसले ने सबको हैरान कर दिया है। लोग उनकी की शादी पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। इस बीच अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
बता दें स्वरा भास्कर की शादी समाजवादी पार्टी के नेता फहद अहमद के साथ हुई है। फहद अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र है जिसकी वजह से कपल काफी चर्चा में बना हुआ है। ऐसा बताया जा रहा है कि यूनिवर्सिटी ने कपल को AMU आने के लिए न्योता भेजा था लेकिन अब इसको लेकर छात्र विरोध कर रहे हैं।
यूनिवर्सिटी छात्र संघ के पूर्व उपाध्यक्ष नदीम अंसारी ने इसको लेकर कहा है कि स्वरा भास्कर को वो लोग यूनिवर्सिटी में नहीं आने देंगे। अंसारी ने आगे कहा कि ‘यूनिवर्सिटी प्रशासन स्वरा भास्कर और उनके पति को आधिकारिक तौर पर यूनिवर्सिटी में नहीं बुलाया है।’ अंसारी ने अपने बयान मे कहा कि स्वरा ने सीएए/एनआरसी (CAA/NRC) के दौरान देश के मुसलमानों को ग़ुमराह किया था।
यहीं नहीं अंसारी ने अपने बयान में ये भी कहा कि ‘यूनिवर्सिटी ने किसी को एएमयू में आने का कोई न्योता नहीं दिया है। यूनिवर्सिटी क्यों किसी को न्योता भेजेगी? स्वरा भास्कर और फहाद ने शादी की है। ये उनका निजी मामला है।’ उन्होनें आगे कहा कि हम स्वरा भास्कर को एएमयू में नहीं आने देंगे।
अंसारी ने CAA/NRC बिल को लेकर कहा कि ये बिल हिंदुस्तान के मुसलमानों के लिए था ही नहीं। ये बिल भारत में बाहर से आकर जो लोग रह रहे हैं उनके लिए था। स्वरा ने सीएए/एनआरसी के वक्त मुसलमानों को ग़ुमराह किया है। स्वरा जैसे लोग एंटी इंडियन रहे हैं। टुकड़े-टुकड़े गैंग वालों को हम एएमयू में नहीं घुसने देंगे।’
ये भी पढ़ें: हमले के वक्त घर पर नहीं थे औवेसी, जांच के बाद दिल्ली पुलिस ने दिया बयान
India News (इंडिया न्यूज),Google Search:'Google से पूछ भाई...', कोई भी जानकारी चाहिए हमें तुरंत गूगल…
India News (इंडिया न्यूज),Sambhal Radha Krishna Mandir: उत्तर प्रदेश का संभल जिला इन दिनों…
India News (इंडिया न्यूज) Deoli-uniyara slapping incident: देशभर में चर्चित हुए टोंक जिले के देवली-उनियारा…
Respiratory Problems In Winter : सर्दियों का मौसम आते ही सांस लेने से सम्बंधित समस्याएं…
India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: प्रयागराज में आयोजित हो रहे महाकुंभ मेले के दौरान मुफ्त…
Gulf Championship 2024: गल्फ टी20 चैंपियनशिप का 11वां मुकाबला ओमान और सऊदी अरब की टीमों…