India News (इंडिया न्यूज़),Helly shah, दिल्ली: छोटे पर्दे की मशहूर एक्ट्रेस हेली शाह को कौन नहीं जानता होगा। टीवी सीरियल स्वरागिनी सीरियल में स्वरा माहेश्वरी के किरदार को निभाकर हेली शाह घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाली ‘स्वरा’ यानी हेली ने छोटी उम्र से ही एक्टिंग करना शुरु कर दिया था। बता दें, अब तक हेली ने ‘स्वरागिनी’ के अलावा कई मशहूर टीवी शोज में काम किया है।
लेकिन पिछले कुछ सालों से हेली ने अपना गर्ली और चुलबुला लुक चेंज कर शांत, खूबसूरत, हॉट एंड ग्लैमरस एक्ट्रेस बन गई है। जिसे देखकर हेली फैंस हैरान हो गए है।
हेली शाह की वायरल फोटो देखें
दरअसल,अभिनेत्री ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर साड़ी और सूट छोड़ अपनी कुछ हॉट एंड सेक्सी फोटोज शेयर किए है। जिसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर तस्वीर पर अपना प्यार लुटा रहे हैं। वहीं कुछ लोग ‘स्वरा’ यानी हेली की ये फोटोज देख हैरान हो रहे है।क्योंकि हेली पहले से ज्यादा सुंदर और कॉन्फिडेंस दिख रही हैं। हेली ब्लैक ड्रेस लुक में काफी स्टनिंग लग रही है।
सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट कर लुटाया प्यार
बता दें, सोशल मीडिया पर हेली का फोटो इस समय तेजी से वायल हो रहा है। साथ ही इंटरनेट यूजर्स कमेंट कर प्यार लुटा रहे है। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, “हाई पोनी टेल, ब्लैक ड्रेस, हाई एटीट्यूड, थोड़ी सी अदा, और ढेर सारा नमक 💅🌚.. हो गई हॉटी शाह रेडी……. हम बच्चों की जान लेने के लिए 😭❤” तो वही एक दूसरे यूजर ने कमेंट कर लिखा,”यदि बाल खुले होते तो यह और सुंदर होता लेकिन ओके हेली क्या करूं मैं आपके लंबे रेशमी बालों से मनमोहीत हूं 😍 परवाह मत कीजिए ।”
यह भी पढ़ें: उर्फी की न्यू ड्रेस देख सोशल मीडिया यूजर्स के चकराए दिमाग, वीडियो देखें